राजस्थान फाउंडेशन ने रामावतार किला को दिल्ली चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत

Rajasthan Foundation nominated Ramavtar Kila as the President of Delhi Chapter

नीति गोपेन्द्र भट्ट

राजस्थान फाउंडेशन ने समाजसेवी रामावतार किला को दिल्ली चैप्टर का अध्यक्ष बनाया है । आर. ए. किला पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट है लेकिन अपने समाज सेवा कार्यों से वे उत्तर भारत में बहुत ही चर्चित नाम है ।

उल्लेखनीय है कि विगत जनवरी माह में जयपुर में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने देश विदेश में राजस्थान फाउंडेशन के नए चेप्टर खोलने की घोषणा की थी जिसके अनुसरण में प्रवासी राजस्थानियों को निवेश के लिए आकर्षित करने और प्रदेश से जुड़े अन्य मामलों में उनके सहयोग के लिए राज्य सरकार ने देश-विदेश में राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर खोले है। देश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अलावा भुवनेश्वर, पुणे, रांची,गुवाहाटी और विदेश में दुबई, यूनिख, रियाद, टोक्यो, सिंगापुर, दोहा, मेलबर्न, नैरोबी (केन्या) और कंपाला (युगांडा) में नए चैप्टर खोले जा रहे है । साथ ही मौजूदा 12 चैप्टर अहमदाबाद, कोयबटूर, बंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, सूरत, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर और विदेश में न्यूयॉर्क, लंदन और नेपाल में पहले से खुले हुए चैप्टर को सक्रिय किया जा रहा है ।

दिल्ली चेप्टर के लिए मनोनीत किए गए अध्यक्ष रामावतार किला, देश की राजधानी नई दिल्ली में अखिल भारतीय प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक और राजस्थान मित्र मंडल, राजस्थान मित्र परिषद और राजस्थान रत्नाकर जैसी संस्थाओं के सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी हैं। वे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की दक्षिण दिल्ली शाखा के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। आर ए किला, भाऊराव देवरस सेवा न्यास के कोषाध्यक्ष और संस्थापक ट्रस्टी, मथुरा वृंदावन हसनंद गोचर भूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी, परफेक्ट फाउंडेशन और परफेक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट के संस्थापक, अखिल भारतीय वैश्य महासंघ के पूर्व अध्यक्ष (दक्षिण दिल्ली) और रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली (वसंत वैली) के पूर्व अध्यक्ष रहें हैं। साथ ही अन्य संगठनों जैसे लायंस क्लब, माहेश्वरी क्लब, राम कृष्ण सेवा संस्थान आदि में सक्रिय हैं।

आर ए किला, भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत अप्रैल 2017 से चलाये जा रहें अक्षय सेवा अस्पताल भोजन अभियान में दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग के बाहर दोपहर के भोजन के समय 2500 से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की सेवा से भी सक्रिय रुप से जुड़े है। इस सुविधा से अब तक 60 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है ।साथ ही इस न्यास के अन्तर्गत ही नई दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में एम्स विश्राम सदन परियोजना के तहत 280 बिस्तरों वाले रोगी परिचारक सुविधा का प्रभावी प्रबंधन भी किया जा रहा है।जहाँ दिल्ली में चिकित्सा कराने आने वाले निर्धन रोगियों को निःशुल्क और अन्य को रियायती दर पर रहने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस सुविधा का 2018 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था।

इसी प्रकारआईजीआईएमएस,पटना के पास “पावर ग्रिड विश्राम सदन” में 250 बिस्तरों की और केजीएमसी लखनऊ के पास 300 बिस्तरों वाले विश्राम सदन की शुरुआत कराई गई है तथा एम्स ऋषिकेश के पास 400 बिस्तरों वाला एक नया सुविधा केंद्र भी शीघ्र ही पूरा होने वाला है।

मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में राजस्थान से आने वाले छात्रों के लिए सुपर 30 कार्यक्रम के रूप में संचालित छात्रावास का संचालन कराने के साथ ही आर ए किला पिछलें 25 वर्षों से अधिक समय से सैकड़ों चार्टर्ड एकाउंटेंट और एमबीए छात्रों का मार्गदर्शन भी कर रहें है । वे राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान, कैलीपर कैंप, क्लेफ्ट लिप, अंगदान और पोलियो उन्मूलन शिविर आदि जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्हें समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए एक फ्रांसीसी विश्वविद्यालय द्वारा परोपकार और सामाजिक कल्याण में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है । साथ ही किला को समाज में उनके योगदान के लिए सेवा रत्न, बिहार गौरव,समाज गौरव आदि से उपाधियों से सम्मानित किया गया है ।

विनम्र स्वभाव वाले राम अवतार किला का अपने गृह राज्य राजस्थान से विशेष जुड़ाव है, वे सभी मंचों पर गर्व से कहते हैं कि देशवासियों की मदद करना हर मारवाड़ियों के खून में है।