गोपेन्द्र नाथ भट्ट
राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में बुधवार को सम्पन्न हुए तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के भव्य और सफल आयोजन के बाद अब प्रदेश में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार के शासन की पहली वर्षगांठ के जलसे शुरू हो गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने शासन के पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के सफल आयोजन से गदगद हो रहे है और उनके चेहरे पर इसकी खुशी भी दिखाई दे रही है। भजन लाल इसलिए भी भाव विभोर हो रहे है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के उद्घाटन समारोह में उनके कार्यों की प्रशंसा कर उनकी पीठ थपथपाई । इसके साथ ही समिट को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की तारीफ की। समिट में शामिल हुए सुप्रसिद्ध उद्योगपतियों, विदेशी निवेशकों,प्रवासी राजस्थानियों और विदेशी राजनयिकों आदि ने भी मुख्यमंत्री शर्मा और उनकी टीम को शाबाशी दी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के अपने बिजन को
राइजिंग राजस्थान समिट के तहत 32 देशों के निवेशकों को आकर्षित कर अमलीजामा पहलाने का प्रयास किया है जिसके फलस्वरूप 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन होना संभव हो पाया है। औद्योगिक प्रक्रियाओं को सरल और सुविधाजनक बनाकर राज्य को निवेश का सुरक्षित गंतव्य बनाने के उनके प्रयासों के कारण सोलर एनर्जी के क्षेत्र में सबसे अधिक 20 लाख करोड़ रु के करार हुए है । इन सभी निवेश प्रस्तावों को एक वर्ष में जमीन पर उतार कर उनकी प्रगति से प्रदेश के आठ करोड़ नागरिकों को अवगत कराने का वादा मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश वासियों से किया है।
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स के पहले सोपान राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को मिली शानदार सफलता के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल अब दुगने उत्साह और उमंग से भर कर अपनी सरकार के एक वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर से राजस्थान में जोशीली अगवानी के लिए उतावले हो रहे है। इसका कारण अब मुख्यमंत्री शर्मा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स के दूसरे सोपान के दूसरे चरण पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफ लाइन बनने जा रही प्रदेश की एक बहुत बड़ी परियोजना पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के पुनर्संशोधित पीकेसी ईआरसीपी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी के हाथों शुरुआत करवा इसे सिरे पर चढ़ाना चाहते हैं।
भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के जलसे में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो बार राजस्थान की यात्रा पर आ रहें हैं। आगामी 15 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने वाला है। संयोग से उस दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जन्म दिवस भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए राजस्थान सरकार पलक पाँवड़े बिछा कर एक बार फिर सेवउनकी प्रतीक्षा में हैं क्योंकि प्रधानमंत्री इस बार राजस्थान को विशेष अहमियत दे रहें है। राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकारों के कार्यकाल का भी इसी महीने एक वर्ष पूरा हो रहा है लेकिन इस अवसर पर राजस्थान को प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच होने का सौभाग्य मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राजस्थान को इस बार विशेष अहमियत,इस माह दो बार राजस्थान की यात्रा पर आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाबा सांगा की पावन धरा सांगानेर के दादिया गाँव में राज्य सरकार की पहली वर्षगाँठ पर आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा भजन लाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, महत्वाकांक्षी और पुनर्गठित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना की नींव रख कर प्रदेशवासियों को नये वर्ष की एक बड़ी सौगात देंगें। पूर्वी राजस्थान की जीवन रेखा बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास और भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जयपुर में सांगानेर टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव में आयोजित की जा रही बड़ी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। पूर्व में पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को लाभान्वित करने वाली पुनर्संशोधित अब 21 जिलों को लाभान्वित करने वाली पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के लिए भजन लाल सरकार द्वारा केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार के मध्य कुछ अर्से पहले ही एक एमओयू किया गया है। ईआरसीपी पर केंद्र और राज्य सरकार 45 हजार करोड़ खर्च करेगी। इस महत्वाकाँक्षी प्रोजेक्ट से राजस्थान में कृषि, उद्योगों और पेयजल के लिए जयपुर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, अलवर, भरतपुर और धौलपुर के साथ ही इस परियोजना में नये जोड़े गये जिलों दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर और गंगापुर तक पेयजल और सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। इससे इन इलाक़ों की तस्वीर और तक़दीर बदलेंगी।
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर राज्य भर में संभाग और जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है । भजन लाल सरकार इस मौके पर गरीब, किसान, महिला और युवाओं सहित राज्य के सभी वर्गों को कई सौगातें देने जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार जनता को अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा भी देगी। भजन लाल सरकार का कहना है कि भाजपा ने चुनाव के समय संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उन्हें सरकारी संकल्प पत्र बना कर एक-एक करके पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक साल में बेहतरीन शासन के जरिए आमजन के दिलों में खास जगह बना ली है। उनकी सरकार के संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की बदौलत सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक विकास, महिला सशक्तीकरण और महंगाई से राहत जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। साथ ही एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लाखों को कौशल विकास के जरिए रोजगार प्रदान किया गया। पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर भरोसा बहाल किया गया है।
इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राज्य सरकार ने अतिरिक्त 2,000 रुपये जोड़कर किसानों को सालाना 8,000 रुपये की सहायता देने की पहल की है। जल प्रबंधन और सिंचाई परियोजनाओं में तेजी लाकर कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाया गया है । महिला सशक्तीकरण के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना और लाड़ली सुरक्षा योजना शुरू की गई। पेंशन राशि बढ़ाकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंदों को आर्थिक राहत प्रदान की गई। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज सुनिश्चित किया गया है । रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देकर उज्ज्वला योजना के पात्रों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। ईआरसीपी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत के साथ ही सड़कों के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाकर आमजन की राह सुगम की गई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि एक साल के कार्यकाल में भजनलाल शर्मा ने जनहित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे राज्य विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही आगामी योजनाओं के जरिए सरकार आमजन को और राहत देने की दिशा में अग्रसर है। देखना है भजन लाल शर्मा सरकार अपने शासन के पहले वर्ष में राजस्थान वासियों को और क्या नए तोहफे देने जा रही है?