आप–दा की कथनी करनी के छलावे से बचकर, मोदी की गारंटी को चुनना है : प्रदीप चौधरी

We have to avoid the deception of AAP-DA's words and actions and choose Modi's guarantee: Pradeep Chaudhary

मोहित त्यागी

दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के स्टार प्रचारक गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के आह्वाहन पर नवीन शाहदरा दिल्ली की रोहताश नगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जितेन्द्र महाजन के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी टीम सहित घर-घर सम्पर्क, जनसंवाद , क्षेत्र भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।

भाजपा सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार में जुटे प्रदीप चौधरी ने बताया कि रोहताश नगर की जनता फिर इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन को भारी वोटों से जिताने को संकल्पबद्ध है। इस बार रोहताश नगर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण दिल्ली क्षेत्र में विकास एवं समृद्धि के आधार पर जनता भाजपा प्रत्याशियों को ही जिताने का मन बना चुकी है।

मुफ्त आप-दा सिर्फ झूठे वादे करती है, इन्होने पंजाब की महिलाओं से किए वादे आज तक पूरे नहीं किए। इन्होंने मौलवियों, पुजारियों से छल किए इनकी कथनी करनी में छलावा है सत्ता स्वार्थ है लेकिन भाजपा जो कहती है, वो पूरा भी करती है। मोदी की गारंटी है। इस बार दिल्ली में जनता का जोश, उमंग और उत्साह बता रहा है कि यहां कमल ही खिलेगा।

भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन के चुनाव प्रचार की कमान चारों वार्डों में मंडल पदाधिकारियों, जिला टीम,संगठन की बूथ समितियों की टोली बड़ी कुशलता से संभाल रखा है। वार्ड के तीन पार्षदों ने भी अपने अपने प्रयास से कमल खिलाने का मजबूत बीड़ा उठाया हुआ है।

दिल्ली चुनाव प्रचार में पहुंचकर गाजियाबाद के नेता एवं कार्यकर्ता अपने अनुभव और शक्ति का प्रदर्शन कर माहौल बनाने का काम कर रहे हैं। अपने सगे संबंधियों मित्रों आदि से मिलकर भाजपा को वोट देने की पुरजोर अपील कर रहे हैं। गाजियाबाद से चुनाव प्रचार में महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, सोशल मीडिया प्रमुख प्रतीक माथुर व सोनू भाटी अपने अपने संबंधियों मित्रों से मिलकर तथा घर घर प्रचार से दिल्ली फतह की मुहिम को ऊर्जा देने का काम किया हुआ है।