पंत के दमदार प्रदर्शन से बतौर विकेटकीपर टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की

With Pant's strong performance as a wicketkeeper, his place in Team India in the T-20 World Cup is almost confirmed

  • पंत बोले,मैं मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं
  • सहायक कोच आमरे ने कहा, ऋषभ पंत पूरे रंग में, उनकी मेहनत रंग ला रही है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर, बल्लेेबाज और कप्तान तीनों में बेहतरीन प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक रिटर्न मैच में अपने घरेलू दर्शकों के सामने यहां आईपीएल 2024 क्रिकेट में अरुण जेटली स्टेडियम में बड़े स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में बृहस्पतिवार देर रात चार रन से जीत दिला नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के नौ मैचों में मौजूदा सीजन में अपने तीसरे अर्द्धशतक के साथ कुल 342 रन बना कर अपनी टीम के लिए शीर्ष और अंक तालिका कुल तीसरे नंबर पर है। वह दिल्ली की गुजरात टाइटंस पर दोनों जीत में मैन ऑफ दÓ मैच रहे और उन्होंने बतौर विकेटकीपर 9 कैच लपके और दो खिलाड़ियों को स्टंप किया। बेहद खतरनाक कार दुघर्टना के बाद अपने जीवट से ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे और आगे दमदार प्रदर्शन कर जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले आईसीसी टी-20 विकेट के लिए भारतीय टीम में जगह पाने की होड़ में मौजूदा आईपीएल के आधे से ज्यादा का सफर पूरा करने के बाद संजू सैमसन (कुल314), केएल राहुल (302 रन), दिनेश कार्तिक (कुल 251 रन) और इशान किशन (कुल 185 रन) को कहीं पीछे छोड़ अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उसके घर में छह विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर पॉवरप्ले में मात्र छह ओवर में तीन विकेट 44 रन पर गंवाने के बाद कप्तान मैन ऑफ दÓ मैच ऋषभ पंत की मात्र 43 गेंदों में अविजित 88 रन की तूफानी पारी और उनकी अक्षर पटेल (66 रन) के साथ चौथे विकेट की 113 रन की भागीदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 224 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। पंत ने गुजरात के मोहित शर्मा को निशाना बना उनकी मात्र 18 गेंदों में आठ छक्कों और सात चौकों सहित 62 रन बनाए। जवाब में नौजवान तेज गेंद बाज रसिक सलाम (3/44) और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2/29) ने सई सुदर्शन (66 रन, 39 गेंद), डेविड मिलर (55, 23 गेंद) और राशिद खान (21 रन, 11गेंद) की तूफानी पारियों की बावजूद गुजरात टाइटंस को आठ विकेट पर 220 रन पर रोक कर दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक जीत दिलाई।

दिल्ली कैपिटल्स की बृहस्पतिवार रात गुजरात टाइटंस पर अपने घर में भी जीत के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘ ‘जहां तक मेरा खुद का ताल्लुक है मैं अब हर दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी पूरी शिद्दत से खेला। मैं हर घंटे मैदान पर रहना पसंद करता हूं। मैं मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। जहां तक नौजवान तेज गेंदबाज रसिक सलाम से 19 वां ओवर फिंकवाने की बात है तो हमने यह देख चुके हैं कि अनुभवी ऑनरिक नोकिया बेहद महंगे साबित हुए थे। टी-20 क्रिकेट सच में बहुत अजब है। खासतौर पर बाद में गेंदबाजी करते हुए। 15 वें ओवर के बाद गेंद बल्ले पर बढ़िया ढंग से आ रही । सच तो किसी दिन गेंद बल्ले पर आती है किसी दिन नहीं। बेशक पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर पहले पॉवरप्ले में तीन विकेट मात्र 44 पर गंवाने के बाद मेरे और अक्षर के बीच यही बात हुई कि हम गुजरात टाइटंस के मुख्य स्पिनरों को निशाना बनाए।’

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद उसके सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, मैं ऋषभ पंत की मैच जिताउ पारी की बाबत मैं यह बताना चाहूंगा कि जब वह हमारे इस सीजन के लिए हमारे दूसरे घर विशाखापट्टïनम में शिविर के लिए पहुंचे तो वह एयरपोर्ट से सीधे मैदान पर आए। ऋषभ पंत रनों के लिए भूखे दिखे और और उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह हर दिन का उपयोग करें। अब आप देखेंगे कि ऋषभ पंत की मेहनत रंग ला रही है। ऋषभ पंत को उनकी कुछ बढ़िया पारियों से आत्मविश्वास मिला और उनकी बुधवार की गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई पारी खास थी। ऋषभ पंत ने अकेले अपने दम मोहित शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज के खिलाफ पारी के 20 वें और अंतिम एक ओवर में 31 रन बनाए और यह दर्शाता है कि वह वाकई पूरे रंग में हैं। रही बात बृहस्पतिवार को यहां हमारी जीत की तो मैं यही कहूंगा कि उअपने दर्शकों के जीत हासिल करनी बेहद अहम है क्योंकि ये सभी हर मैच में हमारा समर्थन और हौसलाअफजाई के लिए मैदान पर आते हैं। दर्शकों को बृहस्पतिवार रात बढ़िया क्रिकेट देखने को मिली। बेशक गुजरात टाइटंस की टीम लक्ष्य के करीब पहूंची लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में हमारे लिए जीत अहम है, भले एक रन से क्यों न हो। जहां तक अक्षर को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजने की बात है तो इसका मकसद उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका देना था। हमारी योजना यही थी कि हमारे भारतीय बल्लेबाज पॉवरप्ले में बाएं हाथ के स्पिनर सई किशोर को निशाना बनाए लेकिन अक्षर और ऋषभ की भागीदारी के कारण गुजरात टाइटंस ने उन्हें मैच में 19 वें ओवर में गेंद थमाई। उन्होंने बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखाई और इसी कारण हमने आखिर के पांच ओवर में 96 रन जोड़े। हमारे लिए हमारे सभी शीर्ष छह बल्लेबाजों का रन बनाना है और अक्षर ने इससे पहले इस सीजन में कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी। हमें पूरा भरोसा था कि पॉरेल शीर्ष और निचले क्रम , दोनों जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं और हम इसीलिए उन्हें स्टब्ज के साथ फिनिशर की भूमिका देना चाहते थे।’