आमिर खान के बाद अब रितेश देशमुख ने की ‘झुंड’ की तारीफ, फिल्म को सिनेमाघरों देखने का किया आग्रह

महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अपने कास्ट और अमिताभ बच्चन की जबरदस्त एक्टिंग के लिए खूब सराहया जा रहा है। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म की जमकर तरीफ कर रहे हैं। आमिर खान के बाद अब एक्टर रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर झुंड की जमकर तारीफ की है और लोगों से सिनेमाघर में फिल्म को देखने का भी आग्रह किया है। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, कृपया झुंड को बड़े पर्दे पर देखें, नागराज मंजुले देश के सबसे अच्छे निर्देशक है। वो आपको रुलाते हैं, खुश करते है, दर्द महसूस कराते हैं, उत्साह और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वो आपको एक मिश्रित दीवार से विभाजित दो भारत के बारे में सोचते हैं। वहीं, उन्होंन अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा, सर आप फिल्म में बहुत कमाल के हैं, आपकी खामोसी बहुत कुछ बयां करती हैं। आपको इस अवतार में स्क्रीन पर देखकर खुशी हो रही हैं। हर अभिनेता परफेक्ट है, कास्टिंग टीम को बहुत-बहुत बधाई। बता दें, रितेश से पहले आमिर खान ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा, क्या फिल्म बनी है यार। अद्भुत फिल्म है। ये बहुत ही यूनिक है, पता नहीं कैसे बनी ये फिल्म, जो स्पिरिट कैच किया है, वो लॉजिक से नहीं आता और मैं एंड एक स्पिरिट के साथ उठाता हूं और ये फिल्म मुझे छोड़ नहीं सकती। वो आगे फिल्म की तारीफ करते हुए कहते हैं, हमने जो 20-30 सालों में सीखा है उसका इस फिल्म ने फुटबॉल बना दिया है।