राहुल गांधी पर केन्द्रीय मंत्री रमनीत सिंह बिट्टू का बड़ा बयान

Union Minister Ramneet Singh Bittu's big statement on Rahul Gandhi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : केंद्रीय मंत्री रमनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के द्वारा सिख समुदाय पर दिए जा रहे बयानों पर कहा राहुल गांधी ने छोटी बात की है उनके इस बयान से सिखों को परेशानी भी होगी जितनी रिस्पेक्ट सिख को देते हैं पूरे देश और दुनिया में सिख है बिहार में भी सिखों की संख्या काफी है सिखों को कहीं कोई रोक नहीं रहा है पटना में कितने बड़े स्तर पर शताब्दी समारोह मनाई गई नड्डा साहब खुद वहां माथा टेकने गए थे यह सिखों के कातिल है उनको यह बात नहीं करनी चाहिए वह सिर्फ जानबूझकर एक तो सिखों को मारा अब उनको देश में भी कोई ना कोई उनके बेचैनी किसी न किसी तरह से भाईचारा खराब हो इसलिए वह सिर्फ आग लगा रहे हैं बाहर जाकर आग में घी देने का काम किया है बहुत से लोग वहां ऐसे हैं विदेश में स्थिति खराब करना चाह रहे हैं आज पन्नो हो या दूसरे हो आज उनकी जगह राहुल गांधी ने ले ली है ।

जम्मू कश्मीर मे प्रधानमंत्र के रैली कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जाते ही रहते हैं जम्मू कश्मीर में आज हर कोई लाल चौक वहां हर कोई जाकर अपनी सेल्फी खिंचवा सकता है ।आप देखे की उसमें पार्टिसिपेशन असली प्राइम मिनिस्टर साहब की और देश की जीत क्या होगी सरकार किसी की बने जीत यह होगी की पार्टीस्पेश्न् आम लोगों की गांव लोगों की कितनी होती है वह परसेंटेज जब आएगा फिर जब वह परसेंटेज बढ़कर आएगा वह असली देश की जीत होगी जम्मू कश्मीर को पहले के सरकारों ने मिलकर लूटा है उसमें कोई झूठ नहीं है आज अगर ग्राउंड लेवल पर मैं या आप खुद जाए आज पैसा स्कीम का हर पैसा पहुंचा है यह जब सेंट्रल गवर्नमेंट वहां बनी है तब एक-एक पैसा वहां पहुंचा है बाकी यह कम्परिजन कोई भी करके देख ले गांव में कि पिछले 50 साल में क्या हुआ था और इस 5 साल में वहां पर क्या हुआ है।केजरीवाल को बेल मिलने पर नवनीत सिंह बिट्टू ने कहा बेल तो हर चोर उचक्के कातिल क्रिमिनल को मिलने ही होती है सारी ट्रायल तो चलेगा इसलिए बेल मिलना कोई बड़ी बात नहीं है बेल जो 10 बार जेब काटता है 20 बार जो क्राइम करता है बेल तो उसे भी मिलती है तो उसी तरीके से उनको मिली है।