जश्न ए धमाका सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागी हिमालयन सुपरस्टार टाइटल अवार्ड से सम्मानित

Jashn-e-Dhamaka cultural program participants honored with Himalayan Superstar Title Award

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कांगड़ा : आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न ए धमाका नव वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें हिमाचल प्रदेश और बाहर से आए हुए कलाकारों ने अपने हुनर के जलवे दिखाए और आए हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ।

इस अवसर पर टैलेंट का महासंग्राम 2024 के विजेताओं को हिमालयन सुपरस्टार टाइटल अवार्ड देकर आपना कांगडा एंटरटेनमेंट संस्था के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन यात्री सदन में किया गया । मुख्य अतिथि वीरेंद्र चौधरी विशेष अतिथि संजीव पटियाल , नरेंद्र त्रेहन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं , जिसमें मुख्यतः भारतीय संस्कृति को मंत्र उच्चारण के द्वारा अदिति अपराजिता और उमा शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लव कुश और राम लक्ष्मण की भी सुंदर झांकियां निकाली गईं । इस अवसर पर संस्था की ब्रांड एंबेसडर प्रकृति कौंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहीं , जबकि स्टेट ब्रांड प्रमोटर आरबी सोनी , वेदांशी कौल, प्रेजी शर्मा , जिला बिलासपुर की ब्रांड प्रमोटर रिया शर्मा , भवारना ब्लॉक की ब्रांड प्रमोटर सानिया ठाकुर , कोलकाता स्टेट की ब्रांड प्रमोटर सृजनी दास विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के नंबर वन झांकी कलाकार टिंकू बिहान और देशराज राणा जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा कवि डोगरा , मिस भारत रशिन शर्मा , मिसेज रिपब्लिक इंडिया रुशल बिग , मिस्टर हरियाणा साहिल खान , प्रोड्यूसर डायरेक्टर एकलव्य सेन , सुप्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक सौरभ शर्मा , आकांक्षा मेहरा गायिका , अंजलि माडल के अलावा और भी गणमान्य उपस्थित रहे । समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ पंकू में भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आए हुए सभी मेहमानों ने कांगडी धाम का भी आनंद लिया।

हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध एंकर विजय कुमार जी , सुदेश सहोत्रा जी , चंद्र भारद्वाज जी , असीम जी , संदीप चौधरी जी ने इस अवसर पर अपनी जादुई शब्दों से कार्यक्रम में संयम बांधे रखा ।