मौजूदा आईपीएल शुरुआती दौर में, हम यहां से अभी और सुधार कर सकते हैं: ऋषभ पंत

Current IPL is early, we can still improve from here: Rishabh Pant

गुजरात के खिलाफ हमारे गेंदबाजों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपने भारतीय तेज गेंदबाजों अनुभवी इशांत शर्मा (2/8) व मुकेेश कुमार (3/14) और दक्षिण अफ्रीकी कामचलाउ ऑफ स्पिनर ट्रस्टन स्टब्ज (2/11) के गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन से पिछली उपविजेता गुजरात टाइटंस को 17.3 ओवर में 89 रन ढेर करने के बाद कप्तान मैन ऑफ द मैच रहे ऋषभ पंत (अविजित 16 रनों और दो कैच व दो स्टंप) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बना आईपीएल 2024 के अहम में अहमदाबाद में बुधवार रात छह विकेट से जोरदार जीत दर्ज।

दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘ हमारे लिए गुजरात टाइटंस पर बुधवार रात की जीत में खुश होने के लिए बहुत सी चीजें हैं। हमारी टीम नें चैंपियन की सोच की बाबत बात की। मौजूदा आईपीएल का यह अभी शुरुआती दौर है और हम यहां से अभी और सुधार कर सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को मौजूदा आईपीएल 2024 सीजन में निश्चित रूप से अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी की। जहां तक हमारे गेंदबाजों की बात है तो मेरा मानना है कि हम एक समय में केवल एक जीत का लुत्फ उठाना चाहते हैं। ऐसे पल मुश्किल से आते हैं लेकिन आपको हर पल का लुत्फ उठाना होगा। जहां तक मैच में बतौर विकेटकीपर दो स्टंप करने और दो कैच लपकने की बात है तो इस बाबत यही कहूंगा कि मेरी सोच मैदान पर उतर बेहतर करने की थी। जब मैं रिहैब कर रहा था तो मैं बस मैदान पर उतर कर प्रक्रिया को जारी रखते हुए बराबर बेहतर करने की सोच रहा था। जहां तक जीत के लिए मात्र 90 रन के लक्ष्य को हासिल करने की बात तो हमने टीम में बस यही चर्चा की हमें इसे जल्द से जल्द हासिल करना है क्योंकि कुछ मैच हारने के साथ हम नेट रन रेट में पिछड़ रहे थे।’

अगले डेढ़ हफ्ते बढ़िया खेले तो शीर्ष चार में स्थान बनाने के करीब होंगे : हॉप्स
दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच जेम्स हॉप्स ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बुधवार की रात उन एक रात में से एक थी जहां हमारे गेंदबाजों ने गेंद से अच्छा आागज किया और सब कुछ हमारे माफिक होता चला गया। हमारे बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर मैच का बढ़िया ढंग से समापन भी किया। बुुवार की रात हमारे गेंदबाजों के लिए एक अच्छी रात रही। अब अपने अगले मैच से पहले अच्छी जीत मिल गई। अब हमारे खिलाड़ी इस रात का लुत्फ लेने के बाद अब अगला मैच अंतत : अपने घर दिल्ली में खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। अब हमने टूर्नामेंट का आधा सफर तय कर लिया है । हम जानते हैं बुधवार की जीत हमें अंक तालिका में कहां रखेगी। हमने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है । हमें उम्मीद है कि हम अगले डेढ़ हफ्ते तक बढ़िया खेले ते हम शीर्ष चार में स्थान बनाने के करीब पहुंच जाएंगे।’

मुझे आखिरी चार ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद है : मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स के गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे कामयाब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कहा, ‘हम इस मैच के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हमारी यह जीत हमें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए बेहद अहम है। मेरा मानना है कि हमारे लिए शुरुआती कामयाबी अहम थी। क्योंक इससे हमें लय मिल गई। मुझे आखिरी चार ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद है और मैं जानता था कि मुझे आखिर के आखिरी में दो ओवर करने होंगे और हमारी योजना भी यही थी।