भारत के कप्तान रोहित व विराट अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में कसौटी पर होंगे

  • हार्दिक व सूर्य के चोट से बाहर होने पर रिंकू को निभानी होगी फिनिशर की भूमिका
  • लेग स्पिनर राशिद खान का फिट न होने के कारण बाहर होना अफगानिस्तान को अखरेगा
  • टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन में आईपीएल को तवज्जो देनी होगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में खेली जानी वाली तीन टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए करीब डेढ़ बरस बाद भारतीय टीम में वापसी से यह सीरीज अचानक बहुत अहम हो गई है। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) की तेज गेंदबाजों की मुफीद पिच पर खेला जाएगा। रोहित और विराट दोनों ने ही इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलने की इच्छा चयकर्ताओं को बता दी और इसीलिए इन दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है। अपने अनुभव और मौजूदा बढिय़ा फॉर्म के बावजूद रोहित और विराट टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में दावेदारी के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में कसौटी पर होंगे।

लेग स्पिनर राशिद खान पीठ के ऑपरेशन के बाद अभी भी मैच फिट न होने के कारण बाहर होना अफगानिस्तान को बुरी तरह अखरेगा। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की राशिद खान मैच फिट न होने के कारण भारत के खिलाफ इस तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इब्राहिम जादरान ने कहा, ‘राशिद अपनी पीठ की सर्जरी के बाद अब भी पूरी तरह फिट नही हुए है और इसी कारण वह भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों से बाहर हो गए है और हमें उनकी कमी अखरेगी। राशिद के बिना हमें जूझना पड़ेगा लेकिन क्रिकेट में आपको किसी भी तरह स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है।’

रोहित और विराट दोनों को इस बात से राहत मिली होगी कि अफगानिस्तान के तुरुप के लेग स्पिनर राशिद खान फिट न होने के कारण इस टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है। सच तो यह है कि भारत का शीर्ष क्रम पिछले कई टी-20 क्रिकेट विश्व कपों में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा है। विराट ने अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक 2022 में दुबई में एशिया कप के सुपर 4 मैच में पहले बल्लेबाजी करते बनाया था। विराट लक्ष्य का पीछा करते हुए खासे कामयाब रहे है और इसी कारण वह चेज मास्टर के रूप में ख्यात हुए। सच तो यह है कि भारत को रोहित और विराट को टीम मे लेने पर दोनों को ही एकादश मे शामिल ही करना होगा। भारत ने अफगानिस्तान से अपने पिछले पांच में चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं और एक बारिश के कारण अधूरा बेनतीजा रहा। चोट के कारण हार्दिक पांडया और सूर्य कुमार यादव के टीम से बाहर होने के कारण फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह को ही निभानी पड़ेगी। रोहित और विराट की ओर पलट कर टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा फिर एक तरह से भरोसा जताने का बड़ा कारण है ऑलराउंडर और कप्तानी के दावेदार हार्दिक पांडया का बराबर चोट खा कभी भी बाहर होने की आशंका के साथ सूर्य कमार यादव के भी जांघ में चोट से करीब तीन महीने बाहर होना। शीर्ष क्रम में शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने खासतौर पर श्रेयस अय्यर जैसे नौजवान बल्लेबाजों का जूझना है।आईपीएल 2024 में हार्दिक और सूर्य दोनों जरूर अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे , लेकिन ठीक आखिर में ही। आईपीएल के खत्म होने के लगभग एकदम बाद ही टी-20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। ऐसे में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन में 2024 के आईपीएल के प्रदर्शन को ही ज्यादा तवज्जो देनी पड़ेगी।

टीम इंडिया के लिए इस साल जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप से पहले यह आखिरी टी-20 सीरीज है। भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में हार के बावजूद कप्तान रोहित और विराट ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था और उसके बाद अब इन दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने से साफ है ये दोनों ही जून में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में टीम का अहम हिस्सा रहने वाले हैं। रोहित ने वन डे विश्व कप में शुरू के ओवरों में जिस दे दनादन अंदाज में बल्लेबाजी की थी उससे उनके टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। विराट के पारी के बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ कुछ जूझने के कारण उनके आलोचक टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में उन्हें शामिल करने के पक्ष में नहीं दिखते। बावजूद इसके विराट की मैच की जरूरत के मुताबिक गियर बदल कर खेलने की क्षमता से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है। विराट यदि अपना मन बना ले तो वह अफगानिस्तान के मुजीब, नूर खान और मोहम्मद कैस, शरीफुद्दीन अशरफ के साथ नूर को निशाना बना उसके स्पिन आक्रमण की धार कुंद कर सकते है। अफगानिस्तान की ताकत सही मायनों में भारत के खिलाफ इस तीन टी-20 मैचों की सीरीज में उसकी स्पिन गेंदबाजी ही रहने वाली है। भारत की बल्लेबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित, विराट, यशस्वी, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा के साथ अक्षर पटेल पर निर्भर करेगी।

भारत के स्पिन आक्रमण की कमान कुलदीप यादव और अक्षर पटेल संभालेंगे। अनुभवी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को आराम देने और चोट से उबरने में जुटे मोहम्मद शमी के उपलब्ध न होने के बावजूद अर्शदीप सिंह, आवेश खान , मुकेश कुमार की मौजूदगी में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण खासा दमदार दिखाई देता है। भले ही ऑलराउंडर शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर भारत की टीम में है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ एकादश में इन दोनों की जगह बनती नहीं दिखाई देती है। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कप्तान इब्राहिम जादरानव हजरतुल्लाह जजई की सलामी जोड़ी के साथ ,अजमतुल्लाह उमरजई, विकेटकीपर रहमतुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान पर निर्भर करती है। भारत के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आवेश खान , मुकेश कुमार की त्रिमूर्ति के सामने बड़ा स्कोर बनाना अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।
मैच का समय : शाम सात बजे से।