टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप : अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से 4 अक्टूबर को खेलेगा भारत

T-20 Women's Cricket World Cup: India will play its first match against New Zealand on October 4

  • भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से 6 अक्टूबर को सिलहट में खेलेगा
  • उदघाटन मैच 3 अक्टूबर को इंग्लैंड व द. अफ्रीका के बीच होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत बांग्लादेश में 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाले आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप 2024 में अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को ग्रुप ए में सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा। भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ छह अक्टूबर कों सिलहट में खेलेगा। आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में कुल दस टीमें शिरकत करेंगी और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे। इसमें शिरकत करने वाली दस टीमों को पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत की महिला टीम ग्रुप ए में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वॉलिफायर 1 की टीम के साथ और अपने मैच सिलहट में खेलेगी। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच पहले दिन यानी तीन अक्टूबर को ग्रुप बी में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर तीन बजे से और दूसरा मैच इसी ग्रुप में बांग्लादेश और क्वॉलिफायर 2 टीम के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा। वहीं मेजबान बांग्लादेश की टीम पूल बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका , वेस्ट इंडीज और क्वॉलिफायर दो की टीम के साथ है और अपने मैच ढाका में खेलेगी। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और जहां अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमे दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों से भिड़ेगी। इन दोनों सेमीफाइनलों के विजेता के बीच आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा।साथ ही ढाका के बीकेएसपी में दस वार्म अप मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

बांग्लादेश में 18 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 23 मैच शेर ए बांग्ला नैशनल क्रिकेट स्टेडियम ढाका और सिलहट में सिलहट अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगा। क्वॉलिफायर 1 टीम और क्वॉलिफायर 2 टीम का फैसला फिलहाल अबू धाबी में चल रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व क्वॉफिायर के 7 मई को खेले जाने वाले फाइनल से होगा।

तक आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा ढाका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(बीसीबी) के अध्यक्ष नजमल हसन और आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ अलरडाइस ने रविवार को ढाका में की और इस मौके पर भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना भी मौजूद थी।ं टूर्नामेंट के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में अपने आवास पर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बांग्लादेश टीम की कप्तान निगार सुल्ताना से मुलाकात कर कामयाब टी-20 महिला विश्व कप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।’

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्यॉफ अलरडाइस ने कहा, ‘हम नौंवे आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा कर बेहद रोमांचित हैं। बांग्लादेश में एक बार फिर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आयोजन करना बढ़िया होगा। बांग्लादेश में क्रिकृट के लिए बहुत रोमांच है। हमने बीते बरसोऋ में महिला क्रिकेट विश्व कपों के आयोजन का प्रभाव और कामयाबी देखी है। हमने देखा है महिला विश्व कपों के आयोजनो से महिला क्रिकेट को जरूरी और अहम लय मिली है।

बांग्लादेश में होने वाले इस आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश में महिला क्रिकेट को बदलने की क्षमता है।

इस मौके पर ढाका में मौजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘मैं इस साल के आखिर में बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप में शिरकत करने को लेकर रोमांचित हूं। बीते कुछ बरस में महिला क्रिकेट खासतौर पर महिला विश्व कपों की प्रगति वाकई शानदार रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस साल के आखिरी में बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में दुनिया को उच्च कोटि की रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी।’

वहीं बांग्लादेश की कप्तान गिराना सुल्ताना ने कहा, ‘हम नौवें आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा से रोमांचित हैं। हमारे देश बांग्लादेश के लिए इस प्रतिष्ठिïत टूर्नामेंट की मेजबानी करना गौरव की बात है। इसमें हमारे देश के जुनूनी क्रिकेट प्रशंसकों को सर्वश्रेष्ठï अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट देखने को मिलेगी।’

नौवें आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का कार्यक्रम :
3 अक्टूबर : इंग्लैंड वि. द. अफ्रीका, दोपहर बाद 3 बजे से। बांग्लादेश वि. क्वॉलिफायर 2 , शाम सात बजे से। (दोनों मैच ढाका में)।
4 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया वि. क्वॉलिफायर 1, दोपहर बाद 3 बजे से। भारत वि. न्यूजीलैंड, शाम सात बजे से। (दोनों मैच सिलहट में)।
5 अक्टूबर : द. अफ्रीका वि. वेस्ट इंडीज दोपहर बाद 3 बजे से। बांग्लादेश वि. इंग्लैंड, शाम सात बजे से। (दोनों मैच ढाका)।
6 अक्टूबर : न्यूजीलैंड वि. क्वॉलिफायर 1 , दोपहर बाद 3 बजे से। भारत वि. न्यूजीलैंड शाम सात बजे से(दोनो मैच सिलहट)।
7 अक्टूबर : वेस्ट इंडीज वि. क्वॉलिफायर 2 , शाम सात बजे से(ढाका)।
8 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया वि. पाकिस्तान शाम सात बजे से (, सिलहट)।
9 अक्टूबर : बांग्लादेश वि. वेस्ट इंडीज , ढाका दोपहर बाद 3 बजे से। भारत वि. क्वॉलिफायर 1, सिलहट शाम सात बजे से।
10 अक्टूबर : द. अफ्रीका वि. क्वॉलिफायर 2, शाम सात बजे से। (ढाका)
11 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया वि. न्यूजीलैंड, दोपहर बाद तीन बजे से। पाकिस्तान वि. क्वॉलिफायर 1 , शाम सात बजे से। (दोनों मैच सिलहट में)
12 अक्टूबर : इंग्लैंड वि. वेस्ट इंडीज , दोपहर बाद तीन बजे से। बांग्लादेश वि. द. अफ्रीका शाम सात बजे से। (दोनों मैच ढाका में)।
13 अक्टूबर : पाकिस्तान वि. न्यूजीलैंड, दोपहर बाद तीन बजे से। भारत वि.ऑस्ट्रेलिया शाम सात बजे से। (दोनों मैच सिलहट में)
14 अक्टूबर : इंग्लैंड वि. क्वॉलिफायर 2 दोपहर बाद तीन बजे से। भारत वि.ऑस्ट्रेलिया शाम सात बजे से। (दोनों मैच सिलहट में)
17 अक्टूबर : पहला सेमीफाइनल शाम सात बजे से, सिलहट में।
18 अक्टूबर : दूसरा सेमीफाइनल शाम सात बजे से, ढाका में।
20 अक्टूबर : फाइनल शाम सात बजे से, ढाका में।