फिर से ‘उड़ चले’ मयंक लखनउ को चेन्नै के खिलाफ जीत की राह पर लौटा सकते हैं

'Ud Chale' again Mayank can bring Lucknow back to winning ways against Chennai

  • तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर व पथिराना ले सकते हैं लखनउ के बल्लेबाजों का इम्तिहान
  • धोनी की मौजूदगी में लखनउ जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रफ्तार की नई सनसनी मयंक यादव का फिट होना हार से आगाज करने के बाद उनकी धार व रफ्तार की बदौलत अगले लगातार तीन मैच जीत लगातार अगले दो मैच हारने वाली लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) के लिए अब अपने घर लखनउ में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट 2024 में मौजूदा चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच के लिए फिट हो उपलब्ध होना बेहद सुखद खबर है। चेन्नै सुपर किंग्स फिलहाल छह मैचों में चार जीत व दो जीत के साथ आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं लखनउ सुपर जायंटस के छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ पांचवें नंबर पर है। देश को आशीष नेहरा जैसा चतुर तेज गेंदबाज देने वाले दिल्ली के क्रिकेटरों की ‘नर्सरी’ सोनेट क्लब में अपने हुनर को निखार कर मौजूदा आईपीएल में बराबर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज गेंद फेंकने वाले 22 बरस के मयंक यादव चेन्नै सुपर किंग्स के रंग में चल रहे नए कप्तान दो-दो अर्द्बशतक जड़ चुके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के साथ पारी के आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में दुनिया के बेहतरीन ‘फिनिशर’ रहे अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल में अभी भीं खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी जैसे धुरंधर को सस्ते में आउट कर उसे लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत से रोक लखनउ सुपर जायंटस की लगातार तीसरी हार से बचा जीत की राह पर वापस लौटा सकते हैं। अब तक आईपीएल में ये दोनों टीमें तीन बार भिड़ी और इसमें एक बार लखनउ सुपर जायंटस और एक बार चेन्नै सुपर किंग्स की टीम जीती है जबकि एक मैच बेनतीजा खत्म हुआ।

मयंक यादव के पेट की मांसपेशी मेंं खिचाव के चलते दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बाहर रहने के चलते ही लखनउ सुुपर जायंटस अपने पिछले लगातार दो मैच हार गई थी । लखनउ सुपर जायंटस के चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की पुष्टिï की है कि मयंक के साथ ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन भी करीब-करीब फिट हैं और उनके भी चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार के मैच में खेलने की उम्मीद है। लखनउ सुपर जायंटस ने विडियो पोस्ट कर लिखा, फिर से उड़ चला औैर इसमें मयंक यादव पूरी ताकत से गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। तीन तीन मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक (छह विकेट )और मोहसिन खान (पांच विकेट) पूरी तरह फिट रहने पर खेलते हैं तो सबसे कामयाब तेज गेंदबाज यश ठाकुर (सात विकेट) , नवीन उल हक (छह विकेट) पारी के शुरू में चेन्नै के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 224) और शिवम दुबे (कुल 242 रन) और बीच के ओवर में बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (चार विकेट) और बाएं हाथ के कंजूस लेग स्पिनर क्रुणाल पांडया(तीन विकेट) चेन्नै के डैरल मिचेल (कुल 135 रन) और रवीन्द्र जडेजा (कुल133 रन) को आउट कर या फिर उन पर लगाम लगाकर लखनउ को जीत की राह पर लौटाने में पूरी तरह सक्षम है। बावजूद इसके धोनी जैसे सदाबहार योद्धा की कुछ ही गेंदों में चौकों और छक्कों की झड़ी लगा चेन्नै को बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ बड़े स्कोर के पार भी पहुंचाने की क्षमता शुक्रवार के मैच में निर्णायक हो सकती है। धोनी की पिछले मैच में चेन्नै के लिए चार गेंदों में 20 रन की पारी ही मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के अविजित शतक पर भारी पड़ी थी। ऐसे में चेन्नै के खिलाफ जीत की राह पर वापस लौटने के लिए लखनउ सुपर जायंटस किसी भी तरह की ढील गवारा नही कर सकती है।

चेन्नै के पास भी अपने बाएं हाथ के बांग्लदेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ( 5 मैच, कुल दस विकेट) के साथ खासतौर पर बीच के आखिरी में ओवर में गेंदबाजी करने वाले श्रीलंका के अपने स्लिंगिग गेंदबाजी एक्शन के कारण ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए अभी भी पहेली बने मतीशा पथिराना (3 मैच,8 विकेट)लखनउ के लिए दो अर्द्धशतक जड़ रन बनाने में सबसे आगे चल रहे निकोलस पूरन (कुल 223 रन) और टुकड़ो में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले अब तक एक एक अर्द्बशतक जड़ने वाले कप्तान केएल राहुल (कुल 204 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (174 रन), मरकस स्टोइनस (कुल 122 रन), आयुष बड़ौनी (113 रन) का गेंद से इम्तिहान ले उन्हें कम स्कोर तक रोक सकते हैं। रहमान और पथिराना जैसे तेज गेंदबाजों का गेंद से साथ निभाने में सक्षम ऑलराउंडर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (चार विकेट) व रचिन रवींद्र और ऑफ स्पिन मोइन अली के साथ शिवम दुबे के रूप में उपयोगी तेज गेंदबाज चेन्नै सुपर किंग्स को गेंदबाजी में भी पर्याप्त विकल्प उपलब्ध कराते हैं।
शुक्रवार का मैच : लखनउ सुपर जायंटस वि. सीएसके, शाम साढ़े सात बजे से।