युवराज सिद्धार्थ सिंह: अभिनय की उड़ान पर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

युवराज सिद्धार्थ सिंह, ऐक्टर, कलाकार, फ़िल्म-निर्माता को टाइम्स ग्रुप द्वारा ‘फिल्म फेयर अवार्ड’ से नवाज़ा गया। युवराज सिद्धार्थ सिंह ने रवि चोपड़ा कृत ‘अपराधी कौन’ से एक्टिंग की यात्रा आरंभ की जो दूरदर्शन के राष्ट्रीय प्रसारण पर दिखाया गया। ‘फिल्म फेयर अवार्ड फॉर वशिष्ठ योगदान द्वारा राईसिंग स्टार अवार्ड’ युवराज को दिया गया। युवराज बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं तथा रंग मंच में; उन्होंने बैरी जॉन के साथ कार्य किया। फ़िल्मों तक के स्व-संघर्षरत सफर पर वे अग्रसर हैं। युवराज ने ‘चार्ली एट मिडनाइट्’, जोकि नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ है तथा ‘गुड लक केफे’, जोकि मुम्बई बम ब्लास्ट पर आधारित है; में ऐक्टिंग व निर्देशन भी किया है ।

युवराज ने अनेक फ़िल्मों मे अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी महत्वपूर्ण फ़िल्मों में, प्रकाश झा निर्मित ‘दिल दोस्ती एक्स्ट्रा’ तथा राजीव चौधरी निर्मित, सन्नी लियोनी के साथ ‘बेईमान लव’ है। वे किस्मत, किस्मत-2, सुर्खी बिंदी, मोह, बाजारे दा सिट्टा आदि के फ़िल्म निर्माता हैं।