भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत पर अभिनेता सूरज सम्राट ने की यूपी सरकार से निष्पक्ष जाँच की मांग।

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुम्बई : भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत से इंडस्ट्री का हर शख्स स्तब्ध हैं।भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं।सोशल मीडिया पर दुःख प्रकट करते हुए अधिकतर ने एक सवाल किया कि आखिर आत्महत्या या हत्या?फिलहाल पुलिस की सक्रियता जोरों पर हैं और प्रशासन निरंतर कार्रवाई में जुटी हुई।इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह सहित दो पर केस किया जा चुका हैं।वहीं,मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं।इसी मामले में भोजपुरी फिल्म अभिनेता सूरज सम्राट ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग भी की हैं।उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैं।भाव विभोर श्रद्धांजली शेरनी दोस्त,आप जहां भी रहिए अपने गुरुर को जिंदा रख कर खुश रहिए।आपके साथ अगर गलत हुआ है,तो मुझे मेरे महादेव पर पूरा भरोसा है।साथ ही भारत की न्यायपालिका पर यकिन है।ऐसे कोई फांसी लगाता हैं क्या? कहीं से भी नहीं लग रहा कि कोई बिस्तर पर बैठ कर फांसी लगा लें।हमारी इंडस्ट्री एक परिवार है और एक परिवार के सदस्य होने के नाते आपके साथ जो भी अनहोनी हुई है।उस हकीकत से जब तक पर्दा उठ नहीं जाता हैं।तब तक आवाज उठाता रहूंगा। मुझे यकिन हैं आप इतने कमजोर नहीं थे।मैं यूपी सरकार से निवेदन करता हूं कि इस मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच हो।

इस तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय व चर्चित अभिनेता अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं।जो कई सवाल करती हैं?शायद इंडस्ट्री के लोगों को इस घटना से संबंधित जानकारी का अंदाजा हो।अगर पुलिस निष्पक्ष जांच करें तो सच सबके सामने होगा।जबकि,इंडस्ट्री के लोगों को सच सबके सामने आए ऐसी उम्मीद हैं।विशेष फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेत्रियों को ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा घटित न हो।आकांक्षा दुबे सूरज सम्राट के साथ भी फिल्म कर चुकी हैं,सूरज दी रिवेंजरमैन।जिसके निर्देशक सूरज राजपूत हैं।जो बन कर पूरी तरह तैयार हैं।जिसकी बहुत रिलीज होने की संभावना हैं।सूरज सम्राट ने कहा कि उन्होंने आकांक्षा के साथ लगभग 10 से 15 दिनों की सूटिंग की।इस दौरान उन्हें कभी नहीं लगा कि वह इतनी कमजोर थी।उन्हें हमेशा लगा कि आकांक्षा बहुत ही मेहनती अभिनेत्री थी और उनका अभिनय बेहद ही उम्दा था।वर्तमान समय तक वह स्टार बन चुकी थी।सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की बात हो चाहें इंडस्ट्री में अभिनय का जलवा।कहा जा सकता हैं कि वह एक स्टार अभिनेत्री थी और इस तरह से अचानक घटना घटित होना सवाल खड़े करता ही हैं?