“अडानी कांड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है”: श्रीनिवास बी. वी.

  • अडानी ग्रुप की धांधली पर प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। न कोई जांच हो रही है, न कोई कार्रवाई, आखिर क्यों?: श्रीनिवास बी वी
  • अडानी घोटाले की जांच की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस ने आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में अडानी घोटाले की जांच की मांग को लेकर जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। अडानी ग्रुप की धांधली से जुड़ी रिपोर्ट को आए 13 दिन हो गए हैं, पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला है। खामोशी बरकरार है। इस अवसर पर श्री श्रीनिवास बी वी. जी. ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी ने निरंतर कहते आए है कि जो भी हिंदुस्तान में होता है, उधर अडानी समूह दिखाई देता है। विपक्ष सदन में अडानी पर चर्चा की मांग कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी भागे फिर रहे हैं। न जाने ‘किसका’ दबाव है, किसका डर है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. जी ने कहा कि अडानी कांड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। अडानी समूह पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर मोदी सरकार खामोश है, जो इस मामले में सरकार की मिलीभगत की ओर एक इशारा है। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ईमानदारी और ‘नीयत’ की बात करते हैं। ऐसे में एक बिजनेस घराना, जिससे आपकी सार्वजनिक नजदीकियां हैं, उस पर गंभीर आरोप लगे हैं, फिर प्रधानमंत्री और उनकी सरकार की वित्तमंत्री मौन क्यों बैठे है?

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि BJP ने सालों से विरोधियों को डराने व कई व्यापारिक घरानों को दंडित करने के लिए एजेंसियों (ED, CBI & DRI) का दुरुपयोग किया है। ऐसे में अडानी ग्रुप पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए क्या कार्रवाई हुई है? क्या मौजूदा नेतृत्व में निष्पक्ष जांच की कोई उम्मीद है? प्रधानमंत्री मोदी की अडानी पर मेहरबानी का नतीजा पूरी दुनिया देख रही है। आम जनता के करोड़ों रुपए दांव पर लगे हैं, उनकी मेहनत की कमाई डूब रही है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. जी ने यह भी कहा कि आज जहां कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल हालात में जनता के साथ खड़ी है वहीं हर तरफ नज़र आने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में कहीं नज़र नहीं आ रहे। उन्होंने यह मांग कि अडानी मामले पर सदन में चर्चा हो, और अडानी घोटाले पर JPC बने या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में इसकी जांच हो।

आज प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए, प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया और कई युवा कांग्रेस के साथियों को हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने ले गए। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव विनीत कंबोज, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, अरुणा महाजन, राष्ट्रीय सचिव अजय चिकारा, सत्यवान गहलोत, प्रियंका सरासर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय लोचव, हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुधिराजा, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया राष्ट्रीय प्रभारी मनु जैन, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण पांडेय समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।