लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा गिरोह के बदमाशों की संपत्तियों की कुर्की

इंद्र वशिष्ठ

आतंकियों-बदमाशों-तस्करों के गठजोड़ को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही एनआईए ने 5 और अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की की है.

एनआईए ने अगस्त 2022 में यूएपीए के तहत संगठित अपराध के तीन बड़े सिंडिकेट/गिरोहों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे.
लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा गिरोह और पाकिस्तान में मौजूद हरविंदर सिंह रिंडा के गिरोहों के ख़िलाफ़ जांच के बाद एनआईए ने अब पांच अन्य संपत्तियों की कुर्की की है. चार मार्च को भी हरियाणा में चार और दिल्ली में एक संपत्ति की कुर्की की गई थी.

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में सिरसा जिले में चौटाला गांव में छोटूराम भाट, तख्तमल गांव के जगसीर सिंह उर्फ जग्गा उर्फ जग्गा सरपंच, यमुना नगर में वीरेंद्र सिंह उर्फ काला राणा के मकानों की, सोनीपत में बासोडी गांव में राजू उर्फ मोटा और दिल्ली के दरिया पुर में सत्यवान सहरावत उर्फ सोनू की जमीन की कुर्की की गई है.

छोटूराम, जग्गा सरपंच और काला राणा अपराधियों को हथियार और पनाह देते थे. सोनू दरिया पुर और राजू मोटा टेरर-क्राइम सिंडिकेट के लिए जबरन वसूली द्वारा धन का इंतजाम करने के अलावा साथी बदमाशों को पनाह भी देते रहे हैं. आतंक और अपराध से आए पैसे को राजू मोटा संपत्ति और शराब के धंधे में निवेश करता था.

आतंकियों, बदमाशों, हथियार/ड्रग तस्करों के गठजोड़ को नेस्तनाबूद करने के लिए एनआईए द्वारा अगस्त 2022 में अभियान शुरू किया गया.

एनआईए द्वारा अब तक दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बदमाशों के 230 ठिकानों पर छापे मारी की गई. 27 बदमाशों/सरगनाओं को गिरफ्तार कर 38 हथियारों की बरामदगी की जा चुकी है. 87 बैंक खातों को फ्रीज किया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने यूएपीए कानून के तहत कनाडा में मौजूद अर्शदीप सिंह दल्ला और पाकिस्तान में मौजूद हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा को आतंकी घोषित किया गया है.

चार मार्च को उत्तर पूर्वी दिल्ली में न्यू उस्मान पुर निवासी बदमाशों के साथी वकील आसिफ़ खान की संपत्ति की कुर्की की गई है.
एनआईए द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए सुरेन्द्र सिंह उर्फ चीकू चौधरी के हरियाणा के महेंद्र गढ़ जिले में स्थित एक मकान और अलग अलग स्थानों पर तीन कृषि भूमि की चार मार्च को कुर्की की गई है.

कुर्क की गई संपत्तियां आतंकवाद/ अपराध के पैसे से बनाई गईं, जिनका इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और अपराधों को अंजाम देने के लिए किया गया।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों के साथ मिल कर आतंकियों और माफिया के ऐसे नेटवर्क और उनके सहायक बुनियादी ढांचे को नष्ट करने और ‘आतंकवाद और अपराध की आय’ से बनाई गई उनकी संपत्तियों को कुर्क करने और जब्त करने का अभियान तेज किया जाएगा.