चोटिल शमी की जगह आवेश खान दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चोट के कारण बाहर मोहम्मद शमी की जगह भारत ने नवोदित तेज गेदबाज आवेश खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी को शुरू होने वाले दो टेस्ट मैच की क्रिकेट सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट के लिए पहली बार टीम में शामिल किया है। आवेश खान भारत को भारत के लिए अभी अपने टेस्ट करियर का आगाज करना है हालांकि वह देश के अब तक टी-20 और वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच खेल चुके हैं। आवेश खान मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की अगुआई में मेजबान दक्षिण अफ्रीका से तीन वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वहीं रुक गए और फिलहाल बेनोनी में भारत ‘एÓ के लिए दक्षिण अफ्रीका ‘एÓ के खिलाफ अनऑफिशियल चार दिन के दखसरे टेस्ट मैच मे खेल रहे हैं और इसमें तीसरे दिन उन्होंने पांच विकेट चटकाए। आवेश ने भारत के लिए अब तक 38 प्रथम श्रेणी के मैच खेल कर 22.65 की औसत से 149 विकेट चटकाए है और सात बार पांचविकेट चटकाए हैं। वह अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश के लिए पिछले रणजी ट्रॉफी में आठ मैचों में 38 विकेट टकाए प्रमुख गेंदबाज रहे।

भारत की दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम:

रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्ण, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान।

धीमी ओवर रेट के चलते भारत के दो डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए
वहीं भारत को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से सेंचुरियन में मिली पारी और 32 रन के साथ धीमी ओवर रेट के कारण दो वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप(डब्ल्यूटीसी) अंकों काटे गए और साथ ही उस पर दस मैच फीस का भी जुर्माना किया गया। दो अंक काटे के कारण भारत डब्ल्यूटीसी मे अंक तालिकां पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गया। भारत ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके। हर एक कम ओवर के लिए एक अंक काटा जाता है। साथ ही खिलाडिय़ों पर उनकी मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना किया गया,