प्रचंड बहुमत से गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी भाजपा: राजीव चंद्रशेखर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गांधीनगर : केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी। भाजपा नेता श्री राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं। वह विधानसभा चुनाव अभियान के सिलसिले में मंगलवार को गांधीनगर में थे।

यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय श्री कमलम में उन्होंने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ दोपहर का भोजन किया और विधानसभा चुनाव की रणनीतियां पर चर्चा की। इस मौके पर प्रदेश भाजपा महासचिव प्रदीप सिंह वघेला भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त हैं।’’

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रदेश के लोगों को अवगत कराने की सलाह दी।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव-प्रचार में पूरी ताकत झोंकने की अपील की।

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश और प्रदेश के विकास को रफ्तार मिली है।

उन्होंने अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर सहित एक पोस्टर टैग किया है जिसमें गुजराती में लिखा है-’’ मैंने यह गुजरात बनाया है, उनका परिश्रम, हमारा भरोसा।’’

केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘डबल इंजन की सरकार में गुजरात प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है और आगे भी रहेगा।’’
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने और काम के आधार पर लोगों से वोट मांगने की अपील की।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होने जा रहा है। पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों में एक दिसंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में बाकी 93 विधानसभा क्षेत्रों में पांच दिसंबर हो मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। गुजरात विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 182 है।