स्तंभकार तनवीर जाफ़री प्रगतिशील लेखक संघ अंबाला के अध्यक्ष निर्वाचित

रविवार दिल्ली नेटवर्क

वरिष्ठ लेखक एवं स्तंभकार तनवीर जाफरी को अम्बाला ज़िला प्रगतिशील लेखक संघ (Progressive writers association )का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्यों की एक बैठक गत दिनों अंबाला छावनी में वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार डॉ रतन सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में वर्तमान दौर में प्रगतिशील लेखक संघ को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने हेतु संघ की ज़िला इकाई का गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार लेखक व स्तंभकार तनवीर जाफ़री को अम्बाला ज़िला प्रगतिशील लेखक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जाफ़री के स्तंभ देश विदेश के सैकड़ों पत्र पत्रिकाओं व वेबसाइट्स में प्रकाशित होते रहते हैं। जाफ़री लगातार दो सत्र हरियाणा साहित्य अकादमी शासी परिषद् के सदस्य भी रह चुके हैं। इसी बैठक में डॉक्टर रतन सिंह ढिल्लों को प्रगतिशील लेखक संघ का संरक्षक,वरिष्ठ पत्रकार डी एन दिवाकर को सलाहकार,लेखिका श्रीमती मीना नवीन को उपाध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवं लेखक श्री कृष्ण सैनी को महासचिव प्रो. डाक्टर गुरदेव सिंह देव को वित्त सचिव एवं डॉ. बलवान औजला को प्रेस सचिव की ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गयीं । प्रोफ़ेसर सोनिका सेठी लेखक जयपाल, मनमोहन सैनी व कवि लेखक रविंद्र मान एवं बलजीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

ग़ौरतलब है कि बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में स्थापितअखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ देश के प्रगतिशील लेखकों का एक विशाल समूह है। संघ का मक़सद प्राचीन दौर के अंधविश्वासों और धार्मिक साम्प्रदायिकता के ज़हरीले प्रभाव को समाप्त करना तथा साहित्य को स्वाधीनता आन्दोलन की सशक्त अभ्व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करते हुये साम्राज्यवादी, अत्याचारी तथा आक्रामक शक्तियों का विरोध करना है। साथ साथ उसे मज़दूरों, किसानों और सम्पूर्ण शोषित व पीड़ित जनता का पक्षधर बनाना भी है। प्रगतिशील साहित्य का उद्देश्य साहित्य व लेखन को जन सामान्य के दुःख-सुख, उनकी इच्छाओं-आकांक्षाओं के अनुरूप इस प्रकार व्यक्त करना है ताकि इससे उनकी क्रन्तिकारी शक्तियों को बल मिले और वह एकजुट और संगठित होकर अपने संघर्ष को सफल बना सकें। पूर्व में देश के सज्जाद ज़हीर,मुंशी प्रेमचंद,जैनेन्द्र,जाँनिसार अख़्तर ,जय प्रकाश नारायण,हसरत मोहानी,यूसुफ़ मेहर अली,अली सरदार जाफ़री,गंगा नाथ झा, जोश मलिहाबादी,शिवदान सिंह चौहान और नरेन्द्र शर्मा,सच्चिदानंदसिन्हा, डॉ॰ अब्दुल हक़, रशीदजहाँ, अब्दुस्सत्तार सिद्दीक़ी ,डॉ॰ अशरफ़ , डॉ॰अब्दुल अलीम, इंदुलाल याज्ञिक, कमला देवी चट्टोपाध्याय,अहमद अली, रघुपति सहाय फ़िराक़ , और हीरन मुखर्जी जैसे साहित्य जगत के तमाम वरिष्ठ एवं विशिष्ट लोग इस संगठन से जुड़े रहे हैं ।