दिल्ली की निगाहें गुजरात को रिटर्न मैच में भी हरा जीत की राह पर लौटने पर

Delhi aims to return to winning ways by defeating Gujarat in the return match too

  • दिल्ली को गुजरात के शुभमन, साहा, सुदर्शन को सस्ते में आउट करना होगा
  • रंग में है दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और मैकगुर्क

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, नौजवान मुकेश कुमार , खलील अहमद और स्पिनर कुलदीप यादव और ट्रस्टन स्टब्ज के गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन से पिछली उपविजेता गुजरात टाइटंस को उसके घर अहमदाबाद में बीते हफ्ते मात्र 89 रन पर ढेर करने के बाद मात्र चार विकेट खोकर 92 रन बना छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें इसी शानदार प्रदर्शन को यहां बुधवार को आईपीएल 2024 क्रिकेट में उसके खिलाफ रिटर्न मैच में अपने घर में दोहरा फिर जीत की राह पर लौटने पर लगी है। बदकिस्मती से दिल्ली कैपिटल्स अपने अरुण जेटली स्टेडियम के गृह मैदान पर अपने पिछले और पहले मैच में गेंदबाजों की सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविज हेड और अभिषेक शर्मा द्वारा छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में की जमकर धुनाई की बदौलत बिना क्षति जोड़े 125 रन के चलते उससे 67 रन से हार झेलनी पड़ी थी। अब तक दोनों टीमें आईपीएल में चार बार भिड़ी हैं और दोनों को दो-दो बार जीत हासिल हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए हौसला बढ़ाने वाली बात यह है कि उसने गुजरात टाइटंस से अपने पिछले लगातार दोनो मैच जीते हैं और वह अब उसके खिलाफ अब अपने घर में लगातार तीसरी जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश करेगी। गुजरात टाइटंस आठ में चार जीत, चार हार के साथ छठे और दिल्ली इतने ही मैचों में पांच हार और तीन जीत के साथ आठ मैचों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बतौर विकेटकीपर कप्तान दो कैच, दो स्टंप के साथ अविजित 16 रन बना मैन ऑफ द मैच रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर अपने कप्तान पंत से ऐसे ही बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है।

दिल्ली को गुजरात टाइटंस पर रिटर्न मैच में भी जीत दर्ज करनी है तो फिर उसके गेंदबाजों को पॉवरप्ले में ही मेहमान टीम के कप्तान शुभमन गिल , उनके सलामी जोड़ीदार रिद्धिमान साहा, बराबर सधा पदर्शन करने वाले सई सुदर्शन और डेविड मिलर को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाना होगा। साथ ही अब तक एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ व उनके सलामी जोडीदार डेविड वॉर्नर के साथ तीन मैचों में दो अर्द्धशतक जड़ने फ्रेजर मैकगुर्क और कप्तान ऋषभ पंत को पारी के शुरू तथा बीच के ओवरों में गुजरात टाइटंस के खासतौर पर बाएं हाथ के स्पिनर सई किशोर (छह विकेट), अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान कुल आठ विकेट)और नूर अहमद (पांच विकेट) की त्रिमूर्ति के ूिखलाफ आक्रामक तेवर दिखा तेजी से रन बनाने होंगे। गुजरात टाइटंस के लिए अनुभवी उमेश यादव(कुल छह विकेट) ने विकेट चटकाए हैं लेकिन वह नौजवान तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (चार विकेट) के साथ खासे महंगे साबित हुए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले मैच में यहीं अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद मिली हार के बावजूद एकमात्र उत्साह की बात यह है कि उसके लिए दो दो अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान ऋषभ पंत (कुल 254 रन), और फ्रेजर मैकगुर्क (कुल 140 रन), ने जरूर विकेट पर ठहराने और रन बनाने का जज्बा दिखाया और पहले ओवर में जमकर धुनाई के बाद उसके तुरुप के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर में दो और इससे अगले दो ओवरों में एक एक विकेट चटका कर बढ़िया वापसी कर महंगे होने के बावजूद चार विकेट चटकाए थे। दिल्ली के लिए यदि पिछले मैच मे कप्तान पंत और मैकगुर्क की तरह अब तक दो-दो अर्द्धशतक जड़ चुके ट्रस्टन स्टब्ज (कुल 199 रन) ने बड़ी और विस्फोटक पारी खेली होती तो वह जरूर हैदराबाद से मैच जीत सकती थी।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स से अहमदाबाद में मिली करारी हार के बाद अकेले दो अर्द्धशतक जड़ रन बनानें सबसे आगे चल रहे कप्तान शुभमन गिल (298 रन) के 35 रन और बाएं हाथ के स्पिनर सई किशोर के गेंद से ‘चौके’ की बदौलत गुजरात टाइटंस अपने पिछले पंजाब किंग्स को उसके घर मुल्लानपुर, मोहाली में पांच गेंदों के बाकी रहते तीन विकेट से हरा जीत की राह पर वापस लौट आई है। शुभमन गिल के साथ सई सुदर्शन (कुल 269 रन), राहुल तेवतिया(कुल 149 रन) के लिए दिल्ली कैपिटल्स के सबसे कामयाब तेज गेंंदबाज बाएं हाथ के खलील अहमद(कुल दस विकेट), मुकेश कुमार (नौ विकेट) ,इशांत शर्मा (कुल छह विकेट) के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(5 मैच, कुल दस विकेट) और बाएं हाथ के कंजूस स्पिनर अक्षर पटेल (कुल छह विकेट) से पार पाना आसान नहीं होगा। दरअसल ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के इस सीजन में मुंबई इंडियंस से जुड़ने और तुरुप के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एड़ी के ऑपरेशन के बाद अभी भी पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उपलब्ध होने से गुजरात टाइटंस की टीम का संतुलन ही मौजूदा आईपीएल में गड़बड़ा दिखा है। डेविड मिलर (पांच मैच, कुल 83 रन) का एक अर्द्बशतक तक को तरसना गुजरात टाइटंस का बड़ा सिरदर्द बन गया है।

हमें बल्ले और गेंद, दोनों से अपना प्रदर्शन बेहतर करने की जरूरत : वॉर्नर
‘हम वहां नहीं हैं, जहां हम टीम के लिहाज पहुंचना चाहते थे। हम अब आईपीएल में कुछ और मैच जीतना चाहते हैं। हमें फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए अपने बाकी मैच जीतने होंगे। हमारे लिए जरूरी है अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना। हम उम्मीद करते हैं अब हम अपना हर मैच उसी अंदाज में खेलेंगे जैसा हम गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसके खिलाफ उसके घर में खेले थे। हमें बल्ले और गेंद, दोनों से अपना प्रदर्शन बेहतर करने की जरूरत है। यदि हम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को कम स्कोर पर रोक सके और बड़ा स्कोर खड़ा कर उसका बचाव कर पाए तो हमारे लिए बहुत बढ़िया होगा। हमारी पास धारदार व खतरनाक गेंदबाजी है। हमारी टीम की तैयारियों में कोई खामी नहीं है । बस कमी यह है कि हम अपनी रणनीति को मैदान पर अपनी जामा नहीं पहना पा रहे हैं। हम जानते हैं कि हम यदि शुरू में ही प्रतिद्वंद्वी टीम के जल्दी विकेट चटका देते हैं तो हमारी गेंदबाजी बहुत घातक हो जाती है। हमारे नौजवान खिलाड़ियों में प्रतिभाशाली जैक फ्रेजर और अभिषेक पॉरेल ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। अभिषेक पॉरेल पहले मैच में हमारी शुरुआती एकादश में नहीं थे लेकिन हमने शुरू में जल्द विकेट गंवा दिए और उन्होंने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में उतर कर मात्र 9 गेंदों में 30 रन से ज्यादा की पारी खेली। इससे मैच में तस्वीर काफी बदली और उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ भी एक अच्छी तेज पारी खेली। वह भविष्य में बढ़िया खिलाड़ी साबित होंगे।

बुुधवार का मैच: दिल्ली कैपिटल्स वि. गुजरात टाइटंस, शाम साढ़े सात बजे से