2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर चर्चा

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : राजभवन में स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड डॉ. धनसिंह रावत ने महामहिम राज्यपाल ले.जन. गुरमीत सिंह (से.नि.) के साथ भेंट की। डॉ.रावत ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने के हमारे लक्ष्य को लेकर चर्चा की। नि:क्षय मित्र बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की पहल अबतक कारगर साबित हुई है। इसके परिणाम लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में निश्चित ही सहायक बने हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यपाल महोदय के साथ चर्चा के दौरान टीबी मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य पर विचार विमर्श कर विभिन्न मुद्दों पर गौर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे।