हाई लास फीडरों पर, विशेष चैकिंग अभियान से, विद्युत चोरी करने वालो मे हडकंप

Due to special checking campaign on high loss feeders, electricity thieves are in panic

दीपक कुमार त्यागी

  • 53571 परिसर चैक किये गये, जिनमे से 931 संयोजनों पर विद्युत चोरी पकडी गई, जिनके विरूद्ध पुलिस में एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है।
  • 939.19 लाख की राजस्व वसूली की गई।
  • 231 प्रकरण गलत टैरिफ के पाये गये।
  • 45704 युनिट स्टोर रिडिंग पकडी गई।
  • 9977 संयोजन बकाये पर विच्छेदित किये गये।

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के समस्त 14 जनपदों में चलाये गये हाई लॉस फीडरों पर, विशेष चैकिंग अभियान से विद्युत चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। डिस्कॉम द्वारा दिनांक 17.03.2025 से दिनांक 19.05.2025 तक, हाई-लॉस फीडरों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे विभाग के अधिकारियों एवं विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर, नियमित रूप से औचक रेड डालकर, विद्युत चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा गया। जनपद मेरठ के हाई लॉस एरिया लिसांडी गेट मे 52. खुशाहलनगर में 07. सरधना टाउन मे 36 तथा जनपद बागपत के बडौत टाउन मे 28, जनपद गाजियाबाद के बम्हैटा-प्रथम मे 06, बम्हैटा-द्वितीय मे 48, टीला मे 30. झंडापुर, महाराजपुर तथा कडकड (साहिबाबाद) मे 15, जनपद बुलन्दशहर के चिन्हित हाई लॉस एरिया खुर्जा में 109, जनपद हापुड मे हापुड टाउन मे 72. जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल टाउन मे 124, जनपद शामली में ऊन मे 30. जनपद सहारनपुर मे अम्बाला रोड एरिया 56, जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी टाऊन मे 32 एवं जेवर टाऊन मे 52 विद्युत चोरी पकडी गई जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसके अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद के चिन्हित हाई लॉस एरिया जामा मस्जिद एरिया में 09, काण्ठ टाउन मे 28, जनपद रामपुर के स्वार मे 82 एवं जनपद संभल के चन्दौसी मे 23 तथा जनपद अमरोहा के हाई लॉस एरिया, हसनपुर-नगर पालिका एरिया मे 80, रामलीला ग्राउड चहाशेरी एवं शहानपुर में 25 चोरी पकडी गई। कुल 53571 परिसर चैक किये गये, कुल 931 संयोजनो पर विद्युत चोरी पकडी गई जिनके विरूद्ध पुलिस मे एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई इसके अतिरक्त 10 मीटरों में 45704 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई, 231 केस गलत टैरिफ में चलते पाये गये, 3435 मीटर परिसरों से बाहर शिफ्ट किये गये तथा 9977 संयोजन बकाये पर विच्छेदित कर रू0 939.19 लाख की राजस्व वसूली की गई।

विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गोपनीय स्तर पर भी, विद्युत चोरी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जाये, विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिये कार्य योजना बना कर, सार्थक प्रयास किये जायें। विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐगी।