समर्थन मूल्य पर खरीद की उठाव व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश

Instructions to streamline the procurement system at support price

रविवार दिल्ली नेटवर्क

श्रीगंगानगर : समर्थन मूल्य पर कृषि जिन्सों की खरीद के संबंध में जिला कलक्टर के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान एडीएम प्रशासन ने खरीद के साथ-साथ उठाव व्यवस्था को भी सुचारू बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में गेहूं खरीद उठाव की समस्या पर चर्चा करते हुए एडीएम प्रशासन से एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिये कि फोकल केन्द्रों से गेहूं सीधा बाहर भेजा जाये। इस पर मजदूर यूनियन ने भी सहमति व्यक्त की। उन्होंने गंगानगर नई धानमंडी से 50 हजार बोरियों का उठाव करवाने तथा उठाव के मूवमेंट प्लान को सुचारू रूप से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि खरीद व्यवस्था से जुड़े सभी पक्ष गंभीरतापूर्वक कार्य करें। खरीद के दौरान किसानों को परेशानी नहीं आनी चाहिए। खरीद के बाद भुगतान भी समय पर किसानों को मिले।

इस अवसर पर एएसपी श्री रघुवीर प्रसाद, एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अभिरीत चौधरी, डीएसओ श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, कृषि उपज मंडी समिति सचिव श्रीगंगानगर श्री सूबे सिंह रावत, प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार, श्री सुनील, मजदूर यूनियन के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।