टीएमयू एजुकेशन की फेयरवेल में जूनियर्स का जीता दिल

Juniors won hearts in TMU Education's farewell

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन के बीए-बीएड की फेयरवेल पार्टी- सियाओ बेला में मिस और मिस्टर, बेस्ट एंटरटेनर और बेस्ट ड्रेस सेंस के टाइटल्स से नवाजा

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन के बीए-बीएड की फेयरवेल पार्टी- सियाओ बेला में बीए के अभिषेक मिस्टर फेयरवेल और आस्था सिंह को मिस फेयरवेल बीए, जबकि नितिन शिवम मिस्टर फेयरवेल और सृष्टि जयसवाल को मिस फेयरवेल बीए-बीएड चुनी गई। छात्रा भावना प्रकाश को बेस्ट एंटरटेनर और अदिति पाठक को बेस्ट ड्रेस सेंस का खिताब दिया गया। फेयरवेल पार्टी- सियाओ बेला की थीम वेन्टेज रही। इससे पहले डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. विनोद कुमार जैन, डॉ. अशोक कुमार लखेरा, एआर श्री दीपक मलिक आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फेयरवेल पार्टी का शुभारम्भ किया। डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विदाई समारोह में भावी शिक्षक छात्रों को शुभाशीष देते हुए कहा कि एक सफल शिक्षक के रूप में आप अपने अंदर ज्ञान, अभिव्यक्ति के श्रेष्ठतम गुण, कर्मठता से युक्त व्यक्तित्व को विकसित कर समाज में अपना और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें।

फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा ने कहा, हमारी शिक्षा की संपूर्णता हमारे व्यक्तित्व की पूर्णता पर निर्भर करती है। व्यक्तित्व की श्रेष्ठता उच्च कर्मों के चयन और हर परिस्थिति में उनकी पूर्णता और लक्ष्य प्राप्ति से संभव होती है। अतः आप सभी अपने जीवन में उच्च लक्ष्य की प्राप्ति करें । फेयरवेल पार्टी में जूनियर्स की ओर से प्राचीन स्मृतियों के गुलदस्ते सीनियर्स के समक्ष प्रस्तुत किए गए। सीनियर्स ने भी अपनी भावनाओं को नृत्य, झलकी, कविता, वक्तव्य, ड्रामा कविता आदि के रूप में प्रस्तुत किया। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को स्मृति के झरोखों में बांधने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ कैटवॉक करवाई। छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कॉलेज के अंतिम पलों को अपनी यादों में सहेजा। फेयरवेल पार्टी में डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. सुगंधा जैन, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. शेफाली जैन, डॉ. मुक्ता गुप्ता, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सुनील पांडे, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. अर्पिता त्रिपाठी, कुमारी रुबी शर्मा, श्री नितिन कंसल, श्री राहुल कुमार, श्रीमती शिवांकी रानी, श्री महेश कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- आस्था, कनक, पुनीत और समीक्षा ने किया।