दीपक कुमार त्यागी
गढ़मुक्तेश्वर : पवित्र कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर गढ़ बूढ़ी गंगा मां घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सेक्टर-3 स्थित ढिंडार गांव के प्रधान दिनेश चौधरी के डेरे पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के दर्शन एवं स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
मेले में लगे हजारों डेरों के बीच ढिंडार गांव का डेरा आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहाँ श्रद्धालुओं ने चाय-पानी, हुक्का-पानी का आनंद लिया तथा पारंपरिक दाल-रोटी, गुड़ की डली और छाछ के साथ सहभोज का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर ढिंडार गांव के डेरे पर पहुंचे पूर्व महापौर आशु वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, चेयरमैन मनवीर पंवार, मुकेश वर्मा, राजकुमार, कृष्णपाल, तुषार, सागर, योगेंद्र सिंह, चतर वीर, मुनेश पाल, राजपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गंगा मैया का आशीर्वाद लिया और सनातन प्रेमियों के साथ आध्यात्मिक सानिध्य का आनंद प्राप्त किया।
पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा, “गंगा नहान का यह पर्व हमारे देश की सबसे प्राचीन और पवित्र परंपराओं में से एक है। इस दिन गंगा मैया की शरण में स्नान कर मनुष्य आत्मिक शुद्धि का अनुभव करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा घाटों पर की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और स्वच्छता अभियान के कारण श्रद्धालुओं में जोश, उमंग और आस्था की झलक स्पष्ट दिखाई दी। स्वच्छ वातावरण और सुव्यवस्थित प्रबंधन ने स्नान एवं मेले का आनंद कई गुना बढ़ा दिया है। इसके लिए मैं योगी सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ।”
भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा, “गंगा मैया की गोद में हर कार्तिक स्नान आत्मा को शुद्ध करता है। ऐसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं। सभी क्षेत्रवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।”
प्रधान दिनेश चौधरी ने कहा, “ढिंडार गांव का हर व्यक्ति गंगा मैया का भक्त है। हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं का स्वागत करना हमारा सौभाग्य है। यह डेरा केवल ढिंडार का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का डेरा है। हम सब मिलकर गंगा मां की सेवा और स्वच्छता के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे।”
कार्तिक स्नान के पावन पर्व पर गंगा तट पर भक्ति, श्रद्धा और लोक परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजकों व अतिथियों ने क्षेत्रवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।





