क्वालिटी ऐश्योरेन्स कार्यक्रम के तहत 144 राजकीय चिकित्सा इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड-2022-23 वितरित

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित क्वालिटी ऐश्योरेन्स कार्यक्रम के तहत कायाकल्प अवार्ड-2022-23 के लिये चयनित 144 राजकीय चिकित्सा इकाइयों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।

इन सभी चयनित चिकित्सालयों को विभिन्न पैरामीटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये कायाकल्प अवार्ड प्रदान किये गये, जिसमें चिकित्सालयों का रख-रखाव, स्वच्छता, बायोमेडिकल बेस्ट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाइजीन प्रमोशन, पेशेंट फीडबैक आदि बिंदु शामिल है। सभी चयनित चिकित्सालयों को क्वालिटी ऐश्योरेन्स के तहत 203.50 लाख की धनराशि पुरस्कार के तौर पर प्रदान की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से तैयार कैलेंडर का विमोचन और मग का लोकार्पण भी किया।