न्यूजीलैंड का जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय

  • न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दर्ज की पांचवीं जीत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (3/37) धारदार गेंदबाजी और डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी की 86 रन की भागदारी की बदौलत पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के अहम अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में बृहस्पतिवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच विकेट से हरा कर नौ मैचों में पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल स्थान लगभग पक्का कर लिया। न्यूजीलैंड ने लगातार चार जीत के बाद लगातार चार हार का सिलसिला भी जीत के साथ आखिर तोड़ दिया। न्यूजीलैंड की टीम पांच जीत के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर है और उसके इसी स्थान पर रह कर अंतिम चार में स्थान बनाने की उम्मीद है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी भी होड़ में हैं। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने से रोकना है तो उसे इंग्लैड को अब कम से कम 287 रन के अंतर से हराना होगा। रचिन रवींद्र 565 रन बनाकर मौजूदा संस्करण में रन बनाने में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

मैन ऑफ द मैच न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (3/37) व लॉकी फर्गुसन (2/35) की धार तथा बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर (२/22) और रचिन रवींद्र (2/22) के बुने स्पिन के जाल के सामने अपने सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा के अद्र्धशतक के बावजूद श्रीलंका पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 46.4 ओवर में मात्र 171 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने दुष्मंता चमिरा (1) के रूप में जब 32.1 ओवर में नौ विकेट 128 पर खो दिए तो तब उसकी पारी 150 रन से पहले ही सिमटती लगी। महेश तीक्ष्णा (अविजित 39 रन, 91गेंद, तीन) और दिलशान मधुशंका (19 रन, 48 गेंद,दो चौके) ने श्रीलंका के लिए वन डे विश्व कप के लिए दसवें विकेट के लिए पारी की 43 रन की सबसे बड़ी भागीदारी कर जॉन और रवि रत्नायके की इंग्लैंड में 1983 के संस्करण में 33 रन की सबसे बड़ी भागीदारी के रिकॉर्ड को तोड़ अपनी टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर बनाया। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने मधुशंका को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों 47 वें ओवर में कैच करा श्रीलंका की पारी समेटी।

जवाब में कॉनवे(45 रन, 42 गेंद 9 चौके) और रचिन रवींद्र (42 रन, 34 गेंद, तीन छक्के व तीन चौके) की सलामी जोड़ी तेज आगाज कर पहले विकेट के लिए 86 जोडऩे के बाद दो रन के भीतर जल्दी जल्दी आउट होने के बाद डैरल मिचेल की 31 गेंदों पर दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 43 रन तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। । तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने क्रीज छोड़ कर आगे बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश में आगे निकले कॉनवे को शॉर्ट मिडविकेट पर धनजंय डिसिल्वा के हाथों कैच कराया और दो रन बाद ही रचिन ऑफ स्पिनर की धीमी गेंद को आड़े बल्ले से खेलने की मिड ऑन पर धनंजय डिसिल्वा को कैच थमा दिया। कप्तान केन विलियमसन (14 रन, , 15 गेंद, दो चौके)ने तेज रन बनाने के फेर में एंजेलो मैथ्यूज की गेंद को कट करने के फेर में बोल्ड हो गए। कार्ल चैपमैन (7) ने मैथ्यूज की गेंद को उड़ाने का प्रयास किया लेकिन गेंद शॉर्ट थर्डमैन पर समरविक्रम के पास गई उन्होंने तेज थ्रो से विकेट बिखेर कर उन्हें रन आउट कर दिया। डैरल मिचेल भी तेज रन बनाने की कोशिश में मैथ्यूज की गेंद को उड़ाने के फेर में डीप कवर पॉइंट पर असालंका को कैच थमाया और न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट 23वें ओवर में 162 रन पर खोया। ग्लेन फिलिप्स मात्र 10 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से17 और टॉम लैथम दो रन बनाकर नॉटआउट रह कर न्यूजीलैंड को 160 गेंदों और पांच विकेट से जीत दिला कर दम लिया।

इससे पहले श्रीलंका के कुशल परेरा ने अपना अद्र्धशतक मात्र 22 गेंद खेल कर दो छक्कों और नौ चौकों की मदद से पूरा किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्गुसन के साथ बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने बराबर विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट ने अपने तीसरे ओवर में चार गेंदों के भीतर पहले कप्तान कुशल मेंडिस (6) को थर्डमैन पर रचिन रवींद्र के हाथों और चौथी कोण बना ऑफ स्टंप के बाहर निकलती गेंद पर सदीरा समरविक्रम(1)डैरेल मिचेल के हाथों पहली स्लिप में कैच कराने के बाद चरित असालंका (8) को एलबीडब्ल्यू आउट करा तीन विकेट चटका कर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को बिखेर उसका स्कोर चार विकेट पर 70 कर दिया। असालंका ने आउट होने से कुशल परेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की पारी की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी की । रही सही कसर एकादश में करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने जमकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा(51 रन, 28 गेंद, दो छक्के, 9 चौके) को कवर में मिचेल सेंटनर के हाथों कैच करा उसकी आधी टीम को श्रीलंका को मात्र 9.3 ओवर में 70 रन पर पैवेलियन लौटा दिया। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंक(2) को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच करा पहला झटका दिया था। श्रीलंका ने पहले पॉवरप्ले में दस ओवर में पांच विकेट जब 74 रन पर खो दिए तो फिर उसकी पारी संभली ही नहीं। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने अपने दो ओवर में पहले अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (16 रन, 27 गेंद, 2 चौके) को और फिर धनंजय डिसिल्वा (17 रन, 24 गेंद, दो चौके, एक छक्का) , दोनों को डैरल मिचेल के हाथों कैच करा आउट कर श्रीलंका का स्कोर 18.3 ओवर में सात विकेट पर 103 कर उसकी बड़ा स्कोर खड़ा करने की रही सही उम्मीद पर पानी फेर दिया। श्रीलंका के स्कोर में आठ रन ही जुड़े थे कि लॉकी फर्गुसन की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कट करने के फेर में चमिका करुणारत्ने (6)ने विकेटकीपर टॉम लैथम को कैच करा उसका स्कोर 8 विकेट पर 113 रन कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर रचीन रवींद्र ने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली ही ओवर में दुष्मंत चमीरा (1) को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच करा श्रीलंका का स्कोर 33 वें ओवर में नौ विकेट पर 128 रन और फिर पारी के 47 वें ओवर में मधुशंका को भी विकेटकीपर लैथम के हाथों कैच करा श्रीलंका की पारी समेटी।