उमरजई 97 रन पर अविजित रहे, अफगानिस्तान का सम्मानजनक स्कोर

  • कोइत्जी ने चटकाए चार विकेट, क्विंटन ने लपके छह कैच
  • बबूमा व क्विंटन सहित द. अफ्रीका ने दो विकेट 66 रन पर खोए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अजमतुल्लाह उमरजई को मलाल रह गया कि वह 97 रन बनाकर अविजित रह तीन रन से अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में आइसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में 50ओवर में 244 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे।

दक्षिण अफ्रीका ने खबर लिखे जाने तक जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज आगाज के 64 रन जोडऩे के बाद पहले कप्तान तेंबा बाबूमा (23 रन, 28 गेंद, तीन चौके) का और दो रन बाद ही क्विंटन डी कॉक (41 रन, 47 गेंद, तीन छक्के, दो) के रूप में 13.1 दो विकेट 66 रन पर खो दिए थे। बाबूमा ने ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान की गेंद को उड़ाने के फेर में डीप स्कवायर लेग पर रहमतुल्लाह गुरबाज को कैच थमाया जबकि क्विंटन डी कॉक बेवजह ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू आउट हुए

अजमतुल्लाह उमरजई (अविजित 97रन, 107 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) की रहमत शाह (26 रन, 41 गेंद, 2 चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 तथा राशिद खान (14) के साथ सातवें और नूर अहमद (26 रन, 32 गेंद, चार चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 -44 रन की भागीदारियों की बदौलत अफगानिस्तान को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उमरजई ने दूसरे छोर से एक एक कर अपने साथी बल्लेबाजों को साथ छोड़ता देख पारी के आखिर के ओवरों में कुछ रफ्तार पकड़ी। उमरजई ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुुंगी एंगिडी के की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया। कसिगो रबाडा ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए यॉर्कर और बाउंसर फेंक कर उन्हें उनका वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक जडऩे से रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी (4/44) की गेंद पर तीन कैच लपकने सहित मैच में कुल छह कैच लपके। कोइत्जी ने इब्राहिम जादरान(15 रन,30 गेंद, तीन चौके),विकेटकीपर इकराम अलीखिल(12 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका), नूर अहमद (26) को विकेटकीपर क्विंटन के हाथों कैच कराने के साथ मुजीब रहमान (8 रन, 5 गेंद, एक छक्का) को एडन मरक्रम के हाथों लपकवाया। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (2/25) ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज (25 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) को स्लिप में हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी(2) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। अफगानिस्तान ने तेज आगाज करने के बाद 41 रन बनाने के बाद चार रन और जोड़ कर 45 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। लुंगी एंगिडी (2/69) ने रहमत शाह को मिलर के हाथों कैच कराने के बाद मोहम्मद नबी (2) को विकेटकपर के हाथों कैच करा अपना दूसरा विकेट चटकाया। रबाडा की यॉर्कर को ओमरजई ने किसी तरह धकेला लेकिन दूसरे छोर से रन लेने के लिए दौड़े नवीन उल हक (2 ) को खुद रबाडा ने रनआउट कर ठीक 50 वें ओवर में अफगानिस्तान की पारी समेट दी।