उमरजई की अविजित 97 रन की पारी अफगानिस्तान के काम न आई

  • दुसों के अविजित 76 रन व कोइत्जी के चार विकेट से द. अफ्रीका 5 विकेट से जीता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अजमतुल्लाह उमरजई की बेहतरीन अविजित 97 रन की पारी भी अफगानिस्तान के काम नहीं आई। मैन ऑफ द मैच रॉसी वान देर दुसों की अविजित 76 रन की सूझबूझ भरी पारी और तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी (4/44) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को अहमदाबाद में आइसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच मे पांच विकेट से हरा नौ मैचों में सातवीं जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका कुल 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में उमरजई को भले ही इस बात का मलाल रह गया दूसरे छोर से एक एक साथी बल्लेबाजों का आउट होकर साथ छोडऩे के चलते वह मात्र तीन रन से अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन वह इस बात का फख्र कर सकते हैं उनकी पारी से अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम को जीत के साथ लिए खासा संघर्ष कराया। अफगानिस्तान की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ फिलहाल छठे स्थान पर है।

अजमतुल्लाह उमरजई (अविजित 97रन, 107 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) की रहमत शाह (26 रन, 41 गेंद, 2 चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 49, राशिद खान (14) के साथ सातवें और नूर अहमद (26 रन, 32 गेंद, चार चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 -44 रन की भागीदारियों की बदौलत अफगानिस्तान नें 50ओवर में 244 का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

रॉसी वान देर दुसों और एंदेल फेलुकवायो की छठे विकेट की 65 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 247 रन बनाकर मैच जीत लिया।दुसों 95 गेंद खेल कर एक छक्के व छह चौकों की मदद से 76 और फेलुकवायो 37 गेंद खेल कर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से39 रन बनाकर अविजित रहे। दक्षिण अफ्रीका ने तेज आगाज कर 64 रन जोडऩे के बाद पहले कप्तान तेंबा बाबूमा (23 रन, 28 गेंद, तीन चौके) का और दो रन बाद ही क्विंटन डी कॉक (41 रन, 47 गेंद, तीन छक्के, दो) के रूप में 13.1 दो विकेट 66 रन पर खो दिए थे। बाबूमा ने ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान की गेंद को उड़ाने के फेर में डीप स्कवायर लेग पर रहमतुल्लाह गुरबाज को कैच थमाया जबकि क्विंटन डी कॉक बेवजह ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रॉसी ने एडन मरक्रम (25 रन, एक छक्का, 32 गेंद, एक चौका, एक छक्का) के साथ 50 रन जोड़ टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन लेग स्पिनर राशिद खान (2/37) ने पहले मरक्रम को नवीन उल हक के हाथों कैच करा इस भागीदारी को तोड़ा और फिर खतरनाक हेनरिक क्लासेन(10 रन, 113 गेंद, एक चौका) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 139 कर दिया। डेविड मिलर (24 रन, 33 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने मोहम्मद नबी (2/35) की गेंद को ड्राइव करने के फेर में जब कैच थमाया और दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट 38 वें ओवर में182 रन पर खोया तब टीम में संकट में लगी लेकिन दुसों और फेलुकवायो ने समझबूझ से खेल कर दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट के बाकी रहते जीत दिला कर ही दम लिया।

इससे पहले अजमतुल्लाह उमरजई ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुुंगी एंगिडी के की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगा अफगानिस्तान की पारी को आखिर में कुछ रफ्तार दी। कसिगो रबाडा ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए यॉर्कर और बाउंसर फेंक कर उन्हें उनका वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक जडऩे से रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी (4/44) की गेंद पर तीन कैच लपकने सहित मैच में कुल छह कैच लपके। कोइत्जी ने इब्राहिम जादरान(15 रन,30 गेंद, तीन चौके),विकेटकीपर इकराम अलीखिल(12 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका), नूर अहमद (26) को विकेटकीपर क्विंटन के हाथों कैच कराने के साथ मुजीब रहमान (8 रन, 5 गेंद, एक छक्का) को एडन मरक्रम के हाथों लपकवाया। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (2/25) ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज (25 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) को स्लिप में हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी(2) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। अफगानिस्तान ने तेज आगाज करने के बाद 41 रन बनाने के बाद चार रन और जोड़ कर 45 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। लुंगी एंगिडी (2/69) ने रहमत शाह को मिलर के हाथों कैच कराने के बाद मोहम्मद नबी (2) को विकेटकपर के हाथों कैच करा अपना दूसरा विकेट चटकाया। रबाडा की यॉर्कर को ओमरजई ने किसी तरह धकेला लेकिन दूसरे छोर से रन लेने के लिए दौड़े नवीन उल हक (2 ) को खुद रबाडा ने रनआउट कर ठीक 50 वें ओवर में अफगानिस्तान की पारी समेट दी।