रंगत पा चुके पंत की कोशिश मुंबई पर रिटर्न मैच में जीत दिला हिसाब चुकता करने की

Pant, who has regained his touch, tried to settle the score by winning the return match against Mumbai

  • कुलदीप यादव की कोशिश मुंबई के रोहित, इशान व सूर्य को सस्ते में आउट करने की
  • दिल्ली के पृथ्वी, ऋषभ व स्टब्ज को बुमराह व कोइत्जी संभल कर खेलना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भयंकर कार हादसे से उबर फिट हो अपने जीवट से डेढ़ बरस बाद मौजूदा आईपीएल 2024 से क्रिकेट मैदान पर लौटे ऋषभ पंत बतौर क्रिकेटर अब बहुत परिपक्व हो गए हैं। ऋषभ पंत के स्ट्रोकों के पुराने आक्रामक तेवर कायम हैं लेकिन इसके साथ अब उनमें धैर्य भी आ गया है और अपनी दिल्ली कैपिटल्स टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने और उसके पार पहुंचा जीत तक ले जाना सीख गए हैं। बतौर विकेटकीपर पूरी चपलता से कैच लपकने और स्टंप करने के साथ ऋषभ पंत (कुल 342 रन) तीन अर्द्धशतक मौजूदा संस्करण में एक-एक शतक जड़ने वाले आरसीबी के विराट कोहली (कुल 430 रन) औरसीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 349 रन) के बाद मौजूदा संस्करण में रन बनाने में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। ऋषभ पंत अब दिल्ली कैपिटल्स को नौ मैचों में चार जीत में दो में मैन ऑफ दÓमैच रह कर छठे स्थान पर ले आए हैं। अब पूरी तरह रंगत पा चुके ऋषभ पंत की कोशिशं दिल्ली कैपिटल्स की जीत के सिलसिले को जारी रख यहां शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में उसेे आठवें स्थान पर चल रही मुंबई इंडियंस पर अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को रिटर्न मैच में जीत दिला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बड़े स्कोर वाले मैच में मिली 29 रन की हार का हिसाब चुका अंक तालिका में एक पायदान और उपर पहुंचने की होगी। ऋषभ पंत की तूफानी अविजित 88 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स के हौसले गुजरात टाइटंस पर बुधवार को बड़े स्कोर वाले रिटर्न मैच में यही चार रन से मिली जीत से बुलंद हैं। वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पिछले और आठवें मैच में स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा के गेंद के ‘पंजेÓ और यशस्वी जायसवाल के मौजूदा सीजन के पहले शतक से पस्त हो राजस्थान रॉयल्स से नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलकर शनिवार को खेलने उतरेगी।

लगातार तीन हार से आगाज करने वाली मुंबई इंडियंस मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स को हरा जीत की राह पर लौटी थी। दिल्ली कैपिटल्स जिस तरह अपनी लय पा ली उससे मुंबई इंडियंस के लिए उसे रिटर्न मैच में हराना खासा मुश्किल रहने वाला है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की टी-20 विश्व कप की टीम में अपना स्थान लगभग पक्का कर चुके ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान भी अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। दिल्ली जब पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में हारी थो तब उसके लिए अपनी स्पिन से धुरंधर प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को नचा अब तक उसके लिए छह मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट ले आगे चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और उन्हीं की तरह कामयाब तेज गेदबाज मुकेश कुमार (11 विकेट) फिट नहीं होने के कारण नहीं खेले थे। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और मुकेश की कोशिश मुंबई के लिए एक शतक रन बनाने में सबसे आगे चल रहे रोहित शर्मा ( कुल 303 रन), 360 डिग्री यानी कहीं भी किसी भी गेंद पर कहीं भी स्ट्रोक खेलने में सक्षम पांच मैचों में दो अर्द्धशतक जड़ने वाले सूर्य कुमार यादव ( कुल 140 रन) एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले तिलक वर्मा (कुल 273 रन), इशान किशन (कुल 192 रन) और कप्तान हार्दिक पांडया ( कुल 151 रन) को सस्ते में आउट कर उसे कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी। कुलदीप और मुकेश के मुंबई में पिछले मैच में फिट नहीं होने के कारण नहीं खेलने का लाभ उठाकर ही रोमारियो शेफर्ड ने अनुभवी ऑनरिक नोकिया के एक ओवर में 31 रन बना मुंबई को मजबूत 234 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के जेराल्ड कोइत्जी के मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स तीन विकेट न गंवाए होते तो मात्र 25 गेंदों में तूफानी 71 बनाने वाले ट्रस्टन स्टब्ज मुमकिन उसे जीत दिला सकते थे लेकिन तब टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन ही बना मैच हार गई थी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत के साथ दो-दो अर्द्धशतक जड़ने वाले स्टब्ज (कुल 225) व जैक फ्रेजर मैकगुर्क (चार मैच,163 रन), एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ(कुल 185 रन), डेविड वॉर्नर (कुल 167) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलने पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने के साथ कप्तान ऋ षभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर उसे 224 के बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाले अक्षर पटेल में उसे अपने घर में अरुण जेटली स्टेडियम में मजबूत मुंबई के खिलाफ बड़े स्कोर तक पहुंचाने की क्षमता है। दिल्ली के बल्लेबाजों को मुंबई इंडियंस के भारत और दुनिया के हर फॉर्मेट के चतुर तेज गेंदबाज और मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (कुल 13 विकेट), जेराल्ड कोइत्जी (12 विकेट) और आकाश मडवाल (पांच विकेट) के खिलाफ जरूर कुछ संभल कर आगाज करने की जरूरत होगी। बुमराह और कोइत्जी की राजस्थान रॉयल्स के नौजवान ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह जमकर धुनाई कर शतक जड़ा विकेट को तरसा दिया उससे सबक लेकर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ मुंबई में उसके खिलाफ पिछले मैच की तरह बड़ी पारी खेल कर उसके बड़े स्कोर की नींव रख सकते हैं। वॉर्नर कलाई में चोट के कारण पिछले तीन में दो मैच नहीं खेले हैं और वह यदि फिट होकर खेले तो फिर जरूर दिल्ली मुंबई इंडियंस को यहां अपने अरुण जेटली स्टेडियम के घरेलू मैदान पर रोकने की आस कर सकती है। खासतौर पर रंग में चल रहे ऋषभ पंत, स्टब्ज, पृथ्वी शॉ और अक्षर पटेल बड़ी पारियां खेलने में कामयाब रहे तो फिर फिनिशर अभिषेक पॉरेल उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कसर नहीं छोड़ेंगे।
शनिवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस (दोपहर बाद साढ़े 3 बजे से)।