तालाब में फैल रही अपार जलकुंभी को लोगों ने सामूहिक रूप एकजुट होकर श्रमदान कर निकाला

People collectively united and worked hard to remove the huge water hyacinth that was spreading in the pond

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बांसवाड़ा : संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के निर्देशन में शनिवार को लोधा तालाब में श्रमदान किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव सहित अन्य विभाग के अधिकारियों मयूर मिल के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासियों ने मिलकर श्रमदान किया और तालाब में फैल रही अपार जलकुंभी को लोगों ने सामूहिक रूप एकजुट होकर श्रमदान कर निकाला। इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने स्वयं श्रमदान किया तथा श्रमदान करने वालों का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर ग्राम वासियों ने संभागीय आयुक्त को ग्राम पंचायत लोढ़ा की समस्याओं से भी अवगत कराया।