योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनसंपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका है : बंशीधर तिवारी

Public relations has an important role in the implementation of schemes and programs: Banshidhar Tiwari

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने आज सचिवालय में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार भेंट की। सूचना महानिदेशक ने पीआरएसआई की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सूचना महानिदेशक ने कहा कि योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनसंपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पीआरएसआई उत्तराखण्ड की छवि को देश दुनिया के सामने रखने में सहयोगी बनेगा।

जनसंपर्क क्षेत्र को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। सूचना महानिदेशक ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म को अपनाना होगा। पीआरएसआई जनसंपर्क के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा संगठन है।

उत्तराखण्ड की विशेषताओं और संभावनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने में पीआरएसआई महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है। पीआरएसआई देहरादून के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने कहा कि पीआरएसआई द्वारा सभी विभागों और संगठनों के जनसंपर्क कर्मियों को एक प्रभावी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सचिव अनिल सती ने पीआरएसआई के क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर पीआरएसआई के कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सदस्य मनोज सती, प्रियांक भी उपस्थित थे।