सचिन पाजी और अनुष्का की मौजूदगी में अपना 50 वां वन डे शतक जडऩा सपने की तरह था : विराट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के र्धुरधर बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप कप के सेमीफाइनल में न्शूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रि केट में दुनिया में ं सबसे पहले शतकों का ‘अद्र्धशतकÓ पूरा कर अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर (49 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट मौजूदा वन डे विश्व कप में अपना तीसरा शतक पूरा करने के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट-वन डे, टी-20 और टेस्ट – में मिलाकर अपना 80 वां अंतर्राष्टï्रीय शतक पूरा किया। साथ ही विराट (10 मैच कुल, 711 रन) ने सचिन एक वन डे विश्व कप में 2003 के संस्करण में सचिन तेंडुलकर (कुल 11 मैच,673 रन) में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

विराट ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, ‘ सचिन पाजी और अनुष्का की दर्शक दीर्घा में मौजूदगी में अपना 50 वां अंतर्राष्टï्रीय वन डे शतक जडऩा सपने की तरह था। सच तो यह है कि मेरे लिए इस उपलब्धि को बयां करना बहुत मुश्किल है। यदि मैं इसकी तस्वीर बना कर बयां करना चाहूं तो एकदम सही तस्वीर है। मेरे लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है मेरे इस उपलब्धि को हासिल करने वक्त मेरी सबसे प्रिय मेरी जीवनसंगिनी (अनुष्का) मैदान पर मौजूद थी। साथ ही मेरे हीरो सचिन तेंडुलकर मेरे इस उपलब्धि को मैदान पर देखने के लिए मौजूद थे। मेरे लिए इन सभी के सामने वानखेड़े स्टेडियम में अपना 50 वां अंतर्राष्टï्रीय वन डे शतक पूरा करना वाकई खास है। मैंने कोलकाता में कहा कि मैंने जब कोलकाता में सचिन तेंडुलकर के 49 अंतर्राष्टï्रीय वन डे शतक की बराबरी की थी तो उन्होंने मुझे बधाई दी थी। यह सब सपने के सच होने की तरह लगता है। मैंने अपने करियर में कभी नहीं सोच था कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाउंगा। आज यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल बड़ा मैच था और मैं इसमें बड़ी पारी खेल कर टीम के लिए फिर योगदान करना चाहता था। मैं मैदान पर उतर कर बड़ी पारी खेलना था। मैं खुश हूं कि सभी कुछ मनमाफिक रहा और हम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे। मैं जैसा कि पहले भी कई बार कहा कि मेरे लिए सबसे अहम है अपनी टीम को जिताना और इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। मुझे इस वन डे विश्व कप में जो रोल दिया गया है कि मैं उसे अपनी पूरी क्षमता से निभाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहता हूं, जिससे कि बाकी बल्लेबाज मेरे साथ बल्लेबाजी कर सके। मुझे यह विश्वास है कि मैं बाद के ओवर में खुल कर बल्लेबाजी कर सकता हूं। इसी लिए मैं अब तक बराबर अच्छी बल्लेबाजी कर पाया। मैं मच के मिजाज के मुताबिक बल्लेबाजी कर पा रहा हूं।’

विराट ने बुुधवार को सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्र्गसन की गेंद पर दो रन दौड़ कर जैसे ही वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में अपना 50 शतक पूरा किया मैदान पर मौजूद सचिन तेंडुलकर और दुनिया के महान फुटबॉलर इंग्लैंड के डेविड बैकहम ने अपनी सीट से उठकर तालियां बजा कर उनका अभिवादन किया भारत की पारी के बाद दोनों ने मैदान पर आकर उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी,

विराट ने शतक पूरा करने के बाद दर्शक दीर्घा में मौजूद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की ओर जैसे ही अपना बल्ला दिखाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। विराट कोहली अब मौजूदा वन डे विश्व कप में दस मैचों में कुल 711 रन बनाकर सचिन तेंडुलक र (11 मैच कुल 673 रन) के 2003 के वन डे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ खुद शीर्ष पर पहुंच गए। विराट, सचिन और मैथ्यू हेडन के बाद कप्तान रोहित शर्मा 2019 के वन डे में पांच शतकों सहित बनाए (कुल 64 रन) के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (10 मैच, कुल 647 रन) पांचवें स्थान पर है।

विराट ने सबसे कम 278 वन डे मैच खेलते हुए अपना 50 वां शतक पूरा किया। अब विराट के बाद सचिन तेंडुलकर (451 वन डे , 49 शतक) वन डे  क्रिकेट में दूसरे स्थान पर है। विराट कोहली ने मांसपेशी में खिंचाव आने के बावजूद पारी के 42 वें और लॉकी फर्गुसन के आठवें ओवर में उनकी गेंद को लॉन्ग ऑन और मिडविकेट के बीच खेल दो रन दौड़ कर वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्किेट में अपना 50 वां शतक 106 गेंद खेल कर एक चौके और आठ चौकों की मदद से पूरा किया। विराट (117 रन , 113 गेंद, दो छक्के , 9 चौके) पारी दो ओवर बाद न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद को उड़ाने के फेर में डीप स्कवॉयर पर डेवॉन कॉनवे को कैच थमा आउट हुए। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर फिलिप्स के पांचवें और पारी के 34 वें ओवर की तीसर गेंद पर बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर खेल एक रन दौड़ अपना 80 वां रन बनाने के साथ एक वन डे विश्व कप में अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर(र्कंल 673 रन , 11 मैच, एक शतक और छह अद्र्बशतक )के 2003 के संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।