दस दिवसीय तीसरी द्विवार्षिक ऑडियोविजुअल आर्काइवल समर स्कूल कार्यशाला सम्पन्न

  • भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने किया कार्यशाला का अवलोकन

गोपेंद्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : नई दिल्ली के इण्डिया इंटरनेशनल (आईआईसी ) में हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन (एचएफएफ) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय तीसरी द्विवार्षिक ऑडियोविजुअल आर्काइवल समर स्कूल कार्यशाला का गुरुवार को सायं समापन हुआ ।

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने कार्यशाला का अवलोकन कर इसे सराहा ।

इस मौके पर एफआईएएफ के प्रशिक्षण और आउटरीच समन्वयक डेविड वॉल्श और एफएचएफ के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा प्रतिभागियों को एचएफएफ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह में हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि विश्व फिल्म विरासत के संरक्षण की दिशा में यह कार्यशालाएं मील का पत्थर साबित हों रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों ने विगत शनिवार एवं रविवार को विश्व के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल का अवलोकन भी किया।

डूंगरपुर ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पहली बार आयोजित इस कार्यशाला में 26 देशों के 55 प्रतिभागी जिनमें 14अफ्रिकन देशों के थे और अंतर्राष्ट्रीय संकाय के सदस्यों ने भाग लिया ।

उन्होंने बताया कि अगली कार्यशाला केरल में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है । एचएफएफ द्वारा पिछलें वर्षों में देश के छह शहरों में ऐसी आठ कार्यशालाएं आयोजित की गई है जिसमें 350 से प्रतिभागियों ने भाग लिया हैं।

कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में जाने माने फिल्म निर्माता कलाकार और कवि मुज़फ़्फ़र अली और मशहूर छायाकार हैसलब्लैड पुरस्कार विजेता दयानिता सिंह ने मुख्य अतिथि और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

समारोह में एचएफएफ के ब्राण्ड ऐंबेसेडर मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का विडीओ सन्देश प्रदर्शित किया गया । इस मौके पर हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन का लाईफ़ टाईम अचीव्मेंट अवार्ड उमा दा कुन्हा और अरुणा वासुदेव को दिया गया ।