जय बाबा केदारनाथ के उद्घोष के साथ धाम के कपाट खुले

The doors of the temple opened with the proclamation of Jai Baba Kedarnath

ओम प्रकाश उनियाल

देहरादून : श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के उदघोष तथा सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच इस यात्रा वर्ष आज 10 मई को ठीक 7 बजे विधि- विधान से खुल गये है। इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने, मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलोंं से सजाया गया था। कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आकाश से हेलीकॉप्टर द्वारा फूलवर्षा हुई तथा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया गया कि कल शनिवार 11 मई को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरव मंदिर के द्वार खुलने के साथ श्री केदारनाथ मंदिर में नित्य प्रति आरतियां एवं संध्याकालीन आरतियां शुरू हो जायेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग, संस्कृति एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष मधु भटृट तथा समस्त मंदिर समिति के कार्याधिकारी मौजूद रहे।