विराट ने जड़ा वन डे क्रिकेट में 50 वा शतक , श्रेयस का तूफानी शतक

  • भारत ने बनाए 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर

सत्येन्द्र पाल सिह

नई दिल्ली : विराट कोहली के वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रि केट में अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर की मौजूदगी में उनके घर में दुनिया में वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में सबसे पहले जड़े शतकों के ‘अद्र्धशतकÓ तथा श्रेयस अय्यर के तूफानी शतकं की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निधार्रित 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने मौजूदा विश्व कप में अपना तीसरा और श्रेयस ने दूसरा शतक पूरा किया। विराट कोहली ने अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में तीनो फॉर्मेट को मिलाकर अपना 80 शतक पूरा किया।

भारत को पहाड़ के स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली (117 रन , 113 गेंद, दो छक्के , 9 चौके) की श्रेयस अय्यर (105 रन, 70 गेंद, आठ छक्के व चार चौके) साथ दूसरे विकेट की 164 रन तथा इससे पहले मांसपेशी में खिंचाव के चलते मैदान से हटने से पहले शुभमन गिल (अविजित 80 रन, 66 गेंद, तीन छक्के व 8 चौके) के साथ 93 रन की भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई। श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद खेल कर आठ छक्कों व तीन चौकों की मदद से अपना मौजूदा संस्करण का लागातार दूसरा शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट (1/86) की गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर डैरल मिचेल के हाथों लपके गए। श्रेयस ने साउदी के अंतिम पूर्व और पारी के 48 वें ओवर में एक र लेकर पूरा किया। श्रेसस ने नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में वन डे विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा था। टिम साउदी (3/100) न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।

विराट कोहली ने मांसपेशी में खिंचाव आने के बावजूद पारी के 42 वें और लॉकी फर्गुसन के आठवें ओवर में उनकी गेंद को लॉन्ग ऑन और मिडविकेट के बीच खेल दो रन दौड़ कर अपनाा 278 वां वन डे अंतर्रष्टï्रीय मैच खेलेते वन डे क्किेट में अपना 50 वां शतक 106 गेंद खेल कर एक चौके और आठ चौकों की मदद से पूरा किया। विराट (117 रन , 113 गेंद, दो छक्के , 9 चौके) दो ओवर बाद न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद को उड़ाने के फेर में डीप स्कवॉयर पर डेवॉन कॉनवे को कैच थमा आउट हुए। भारत के कप्तान कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (47 रन, 29 गेंद, चार छक्के, चार चौके) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने चिर आतिशी अंदाज में आगाज किया और न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी पर जमकर प्रहार करते हुए 8.2 ओवर में स्कोर को 71 रन पर पहुंचाने के बाद साउदी की धीमी ऑफ कटर को उड़ाने के फेर में मिड ऑफ पर कप्तान केन विलियमसन को कैच थमा बैठे। विलियमसन की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने काफी पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपक कर रोहित की तूफानी पारी का अंत किया। साउदी के इसी ओवर की चौथी गेंद तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली के पहले बल्ले और फिर पैड पर लगकर बाउंड्री के पार चार रन के निकल गई लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस पर डीआरएस लिया लेकिन यह बेकार गया। भारत ने शुरू के दस ओवर के पहले पॉवरप्ले में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 84 रन बनाए। तब शुभमन गिल 29 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 30 और विराट एक चौके की मदद से चार रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड के लिए दस ओवर के पहले पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 81 रन बनाए थे। भारत ने एक विकेट पर 164 रन बनाए थे तब शुभमन गिल (79 रन, 65 गेंद, तीन छक्के और आठ चौके) मांसपेशी में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह श्रेयस अय्यर क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने उतरे। विराट (92 रन, 95 गेंद, एक छक्का और आठ चौके) जब पारी के 38 वें और ट्रेंट बोल्ट के आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन के लिए दौड़े तो मुंबई की गर्मी में उनकी मांसपेशी में खिंचाव आया तब भारत का स्कोर 275 रन था लेकिन तब तक भारत विशाल स्कोर पहुंच चुका। भारत ने सूर्य कुमार यादव(1) के रूप में अपना चौथा और आखिरी विकेट पारी के अंतिम ओवर में तब खोया जब सूर्य ने साउदी की गेंद को उड़ाने के फेर में डीप मिडविकेट पर ग्लेन फिलिप्स को कैच थमाया।

शुभमन गिल ने लॉकी फर्गुसन की गेंद को मिडविकेट के उपर से पुल कर अपना पहला छक्का जड़ भारत के स्कोर को 12.2 ओवर में एक विकेट पर 102 रन पर पहुंचाया। लॉकी फर्गुसन ने अपने शुरू के तीन ओवर में 30 रन दे डाले। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमन ने पारी के 14 वें ओवर में गेंद बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को थमाई और उनके ओवर की तीसरी गेंद को लॉन्ग लेग पर एक रन से खेल शुभमन गिल ने 41 गेंद खेल एक छक्के और सात चौकों की मदद से मौजूदा वन डे विश्व कप का तीसरा अद्र्धशतक पूरा किया। वहीं विराट कोहली ने रचिन रवींद्र की गेंद पर शॉर्ट कवर के बीच से चौका लगा पहली बार वन डे विश्व कप के सेमीफाइनल में दहाई का अंक पार किया। इससे पहले विराट तीन वन डे विश्व कप के फाइनल में क्रमश: 9, 1, 1 रन बनाकर आउट हुए थे। पहले ड्रिंक्स के समय भारत ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 118 रन बनाए। तब शुभमन गिल 44 गेंद खेल एक छक्के और सात चौकों की मदद से 52 और विराट कोहली 17 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर क्रीज पर थे।