विराट की निगाहें सबसे पहले दुनिया में वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शतकों के ‘अर्धशतक’ पर

  • नीदरलैंड से भारत के विजयक्रम को रोकने की आस बेमानी
  • शमी व बुमराह गेंद से धार से पार पाना एंजेलब्रेक्ट व एडवडर्स के लिए आसान नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली की निगाहें अब अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ दुनिया में सबसे पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का ‘अर्धशतक’ जड़ अपने दूसरे ‘घर’ में बेंगलुरू में भारत को नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को आईसीसी क्रिकेट वन डे विश्व कप 2023 के आखिरी और नौवें राउंड रॉबिन लीग मैच में भी जीत दिला उसका अजेय क्रम बरकरार रखने पर है। बेशक नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को धर्मशाला में हरा कर बड़ा उलटफेर किया हो लेकिन उससे भारत के विजयक्रम को रोकने की आस बेमानी ही है। भारत और नीदरलैंड अब तक वन डे विश्व कप में दो भिड़े हैं और दोनों बार जीत उसके ही हिस्से आई। भारत की कोशिश नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम वन डे विश्व कप में लगातार तीसरी जीत के साथ उसके खिलाफ अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखने की होगी। भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट और केएल राहुल का चिन्नास्वामी मैदान से खास रिश्ता है और ये दोनों अपने चीफ कोच राहुल द्रविड़ को उनके गृह मैदान पर ‘जीत’ का तोहफा देने में कसर नहीं छोड़ेंगे। खासतौर पर विराट और केएल राहुल की हौसलाअफजाई के लिए उनके प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी, धारदार गेंदबाजी और बेहद चुस्त फील्डिंग की बानगी पेश कर शुरू के आठों मैच जीत कर शीर्ष पर रह कर सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान बनाकर देशवासियों को दीवाली से पहले ही खुशियों के दीप जलाने का मौका दे दिया। भारत ने शुरू के पांच मैच बाद मे बल्लेबाजी करते हुए और इससे अगले तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। भारत की असली दिवाली तो तब ही मनेगी जब वह 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल जीत तीसरी बार वन डे विश्व कप खिताब जीतेगा लेकिन इससे पहले उसे सेमीफाइनल की अंतिम पूर्व बाधा को पार करना होगा। नीदरलैंड की बल्लेबाजी उसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो-दो -दो अद्र्धशतक जडऩे वाले साइब्रेंड एंजेलब्रेक्ट (255 रन) और कप्तान स्कॉट एडवडर्स (242 रन) के साथ कॉलिन एकरमैन (कुल 181 रन) पर निर्भर करेगी। भारत के तेज गेंदबाज शमी(कुल 16 विकेट), जसप्रीत बुमराह(कुल 15 विकेट), मोहम्मद सिराज (कुल दस विकेट) की त्रिमूर्ति के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल 12 विकेट) और रवींद्र जडेजा(कुल 14 विकेट) से पार पा एंजेलब्रेक्ट और एडवडर्स के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।

भारत के लिए नीदरलैंड के खिलाफ मैच में कुछ प्रयोग करने का मौका है क्योंकि इसके नतीजे से उस पर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। भारत बावजूद इसके अपने विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करेगा क्योंकि 15 नवंबर को सेमीफाइनल में जीत के साथ उतरना चाहेगा। भारत चेन्नै में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही मैच में मात्र दो रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद ही सही मायनों में नींद से ऐसी जागा कि फिर पलट कर पीछे नहीं देखा। भारत ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैड के खिलाफ लखनउ में 229 रन बनाया लेकिन तब रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी के पंजे की बदौलत गेदबाजी इकाई के रूप मे धार दिखा कर उसे सौ रन से जीत दिलाई। भारत अपने शुरू के सभी आठ मैच जीत कर सबसे पहले शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है। कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित के शुरू से ही बल्ले से दे दनादन , विराट के जोश के साथ होश और मात्र चार मैच खेल कर रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी के दो ‘पंजो’ सें कहर बरपा ताश की पत्तों की तरह प्रतिद्वंद्वी टीम के बिखेर विकेट ने भारत के विजयरथ को लगातार आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। विराट पर से कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते रविवार को शतक जडऩे के साथ दुनिया में वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतकों के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ एक बहुत बड़ा ‘बोझ’ उतर गया। विराट कोहली का किसी भी फॉर्मेट में शतक अब उन्हें दुनिया में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल सबसे ज्यादा शतकों के ‘शतक’ जडऩे वाले इकलौते बल्लेबाज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड के औरकरीब और लाता जाएगा। विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट कुल मिलाकर 72 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ सचिन के बाद दूसरे नंबर पर है। विराट (कुल 543 रन) मौजूदा संस्करण में दो शतकों और चार अद्र्धशतकों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने में सबसे ज्यादा चार शतक जडऩे वाले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक(कुल 591 रन) और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (कुल 565 रन) के बाद तीसरे भारत के लिए रन बनाने में पहले स्थान पर हैं। ़भारत के कप्तान रोहित शर्मा (कुल 442रन)अपने ही अंदाज में दे दनादन कर एक शतक और दो अद्र्धशतक के साथ रन बनाने में दूसरे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर(कुल 292 रन) तीन अद्र्धशतक , केएल राहुल (कुल 245 रन) एक अद्र्बशतक, दो अद्र्धशतक जडऩे वाले शुभमन गिल (कुल 219 रन) और हार्दिक पांडया के चोट के चलते बाहर होने से पिछले चार मैचों में मिले मौके को भुनाने वाले सूर्य कुमार यादव (कुल 85रन) और रवींद्र जडेजा (कुल 111 रन) जैसे ऑलराउंडर की मौजूदगी में भारत बड़ा लक्ष्य खड़ा करने और जीत के लिए बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका ने भले ही दक्षिण अफ्रीका को 38 और बांग्लादेश को 87 रन से हराया। नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लिडे( कुल 14 विकेट), लोगन वान बीक(12 विकेट) , पॉल वान मीकरान(11) के साथ भारतीय मूल के नई गेंद से आगाज करने वाले बड़े दिल के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त(10 विकेट) ने दिखाया कि उन्हें बड़े मंच पर बढिय़ा प्रदर्शन दिखाया कि वह भारत के कप्तान रोहित शर्मा और नौजवान शुभमन गिल का इम्तिहान लेने की जरूर कोििशश करेंगे। ।
मैच का समय : दोपहर दो बजे से