- बिश्नोई व हर्षित राणा ने तीन तीन विकेट चटका इंग्लैड के 166 पर ढेर किया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : साकिब महमूद के पहले पारी के दूसरे ओवर में 12 रन के स्कोर पर तीन विकेट और 12 वें पांच विकेट मात्र 79 गंवाने के बाद के बाद हार्दिक पांडया और मैन ऑफ द‘ मैच शिवम दुबे के तूफानी अर्द्धशतकों और छोटे कद के बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के सही समय में रंग में लौटते हुए और अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा द्वारा चटकाए तीन तीन विकेटों की बदौलत भारत ने मेहमान इंग्लैंड टीम को पुणे में चौथे मैच में शुक्रवार रात 15 रन से हरा कर पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज पर 3-1 की विजयदाई और निर्णायक बढ़त के साथ कब्जा कर लिया।
मौजूदा सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद (3/35 ) के दूसरे ओवर में मात्र 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद शिवम दुबे(53 रन, 34 गेंद, दो छक्के व सात चौके) की हार्दिक पांडया ( 53 रन, 30 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के साथ छठे विकेट की 87 रन तथा इससे पहले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ( 29 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व रिंकू सिंह (30रन, 26 गेंद, एक छक्का चार चौके) की चौथे विकेट की 45 की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद बेहद निराशाजनक आगाज के बाद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। हार्दिक पारी के 18 वें ओवर और ओवरटन के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कवर में इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर को कैच थमा आउट हुए और भारत ने छठा विकेट 166 पर खोया जबकि पारी और ओवरटन के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर दूसरा रन दौड़ने की कोशिश में नौवें बल्लेबाज के रूप में रन आउट हुए। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज ओवरटन चार ओवर मे 32 रन दे दो, लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 35 रन दे और कार्स ने 39 दे एक एक विकेट चटकाया।
जवाब में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (3/28), तेज गेंदबाज हर्षित राणा (3/33) तथा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/23) ने हैरी ब्रुक(51 रन, 26 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के अर्द्धशतक और फिल साल्ट ( 23 रन, 21 गेंद, चार चौके) और बेन डकेट (39 रन, 19 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की सलामी जोड़ी की 62 रन की तेज भागीदारी के बावजूद इंग्लैंड को 19 .4 ओवर में 166 रन पर समेट भारत को चौथा मैच जिताने के साथ सीरीज भी जिता दी। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने डकेट को कप्तान सूर्य कुमार यादव के हाथों कौच उनकी और साल्ट की भागीदारी को तोड़ा और अगले ओवर में अक्षर ने साल्ट को सीधी आर्म के भीतर आई पर बोल्ड किया और बिश्नोई ने अगले ओवर में कप्तान जोस बटलर (2 रन , 3 गेंद) को शॉर्ट कवर में हर्षित के हाथों करा इंग्लैंड का स्कोर 7.3 ओवर मं तीन विकेट पर 67 कर दिया। लियाम लिविंगस्टन (9 रन, 13 गेंद) को अपनी दूसरी गेंद पर विकेटकीपर सजू सैमसन के हाथों कैख करा इंग्लैंड का स्कोर 12 वें ओवर चार विकेट पर 95 कर दिया। ब्रुक अर्द्बशतक बनाने के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद को उड़ाने की कोशिश में फाइन लेग पर अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे और इंग्लैड ने पाचवां विकेट 129 रन पर खोने के बाद 17 रन जोड़ तीन विकेट और खोए और इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 146रन हो गया। कार्स(0 रन, 2 गेंद) को वरुण ने रिंकू के हाथों कराया, जैकब बीथल (6 रन, 9 गेंद) ने हर्षित राणा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में सूर्य के हाथों लॉन्ग आन पर लपकवाया और जोफ्रा आर्चरर(0 रन, 2 गेंद) को रवि बिश्नोई ने बोल्ड़ किया। जैमी ओवरटन )19 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 19 वें और हर्षित के चौथे व आखिरी ओवर की अंतिम भीतर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में बोल्ड और इंग्लैंड नौवां विकेट 163 रन पर खो दिया। अर्शदीप ने अपने चौथे व पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर साकिब महमूद(1 रन, 2 गेंद) की शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे और इंग्लैंड की टीम दो गेंदों के बाकी रहते आउट हो गई और इसके साथ ही भारत ने मैच व सीरीज जीत ली।
इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज सजू सैमसन (1 रन, 3 गेद ) को शॉर्ट गेंद पर उन्हें पुल करने पर मजबूर कर ब्रायडन कार्स के हाथों डीप स्कवॉयर लेग पर कैच कराया और भारत ने पहला विकेट 12 रन पर खोया और अगली गेंद पर तिलक वर्मा(0 रन, 1 गेंद) को डीप थर्ड मैन पर जोफ्रा आर्चर के हाथों और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान सूर्य कुमार यादव (0 रन, 4 गेंद) शार्ट मिड पर कैच करा दिया और 12 रन तीन विकेट खोकर मेजबान टीम गहरे संकट में फंस गई और स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। महमूद ने भारत के शुरू के ये तीनों विकेट बिना कोई रन दिए चटकाए। अभिषेक शर्मा ने लेग स्पिनर आदिल रशीद की हवा में धीमी आई गेंद को उड़ने की कोशिश में मिडविकेट पर आठवें ओवर में कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 57 रन पर खोया। रिंकू सिंह ब्रायडन कार्स की गेंद को उड़ाने गए और डीप मिडविकेट पर सीने की उंचाई पर आदिल रशीद ने उनका कैच लपका। साकिब महमूद के चौथे और आखिरी पारी के 16 वें ओवर में हार्दिक पांडया ने दो छक्कों सहित 16, आर्चर के चौथे व आखिरी व पारी के 17 वें ओवर में उन्होंने एक छक्का व एक चौका और शिवम दुबे ने एक चौका जड़ा और भारत ने 17 रन बनाए। हार्दिक ने 27 गेंदों में चार छक्कों और चार चौकों की मदद से अपना ओवरटन की गेंद पर चौथा छक्का जड़ कर अर्द्धशतक पूरा किया। भारत ने 18 वें ओवर में 20 रन बनाए और जैमी ओवरटन की आखिर गेंद को उड़ाने की कोशिश में बटलर के हाथों कवर में पर लपके गए। हार्दिक के रूप में भारत ने आपना छठा विकेट 166 रन पर खोया। भारत के पारी और जेमी ओवरटन के आखिरी ओवर में चार रन दिए और इसमें अक्षर पटेल (5 रन, 4 गेंद) उनकी दूसरी गेद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडिवकेट पर बैथल को कैच थमा आउट हुए और अगली गेंद पर अर्शदीप (0 रन, 1 गेंद) रनआउट हुए और आखिरी गेंद पर दूसरा रन दौड़ने की कोशिश में दुबे रनआउट हुए।