
रोहित के जाकेर का कैच टपकाने से अक्षर हैट्रिक से चूके
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/53) के गेंद से जड़े ‘पंजे` की बदौलत शुरू के पांच विकेट 35 रन पर गंवाने के बाद तोहीद हृदय के शतक और जाकेर अली(68 रन, 114 गेंद, चार चौके) के अर्द्धशतक साथ उनकी छठे विकेट की 154 रन की भागीदारी के बावजूद भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए के क्रिकेट मैच में दुबई में दो गेंद के बाकी रहते 228 पर समेट दिया। जांघ की मांसपेशी में खिंचाव से पारी के आखिर में परेशान तौहीद हृदय 118 गेंद खेल दो छक्कों और छह चौकों की मदद से आखिरी बल्लेबाज के रूप मे भारत के नौजवान तेज गेंदबाज हर्षित राणा (3/31) की शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर मोहम्मद शमी को कैच थमा कर पैवेलियन लौटे। तौहीद हृदय ने पारी के अंतिम पूर्व और शमी के दसवें और आखिरी ओवर की पहली गेंद को पॉइंट पर खेल कर एक रन दौड़ कर 114 गेंद खेल कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अपना वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक पूरा कर बांग्लादेश को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद शमी ने जाकेर अली को बढ़िया ऑफ कटर को उड़ाने पर मजबूर कर विराट कोहली के हाथों कैच करा उनकी और तोहीद हृदय की बड़ी भागीदारी को तोड़ वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 200 वां विकेट लिया।
जाकेर अली को खाता खोलने से पहले अक्षर पटेल के पहले की चौथी गेंद पर पहली स्लिप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जीवनदान मिला और इससे वह हैट्रिक से चूक गए तब बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 35 रन था और तौहीद हृदय (23) का पारी के 20 वें बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मिडऑफ पर हार्दिक कैच ने जब कैच टपकायरा त
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने पहले बदलाव के रूप में पारी के नौवे ओवर में गेंद संभाली और उनकी पहली गेंद को जवाबी हमला कर रहे सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (25 रन, 25 गेंद, चार चौके) को अपनी दूसरी कोण बनाती गेंद को ऑफ साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी उम्मीद से कम घूमी और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में जा समाई और बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट 35रन पर खो दिया और उनकी अगली गेंद कोण बना कर बाहर की ओर घूमती गंद को मुशफिकुर रहीम (0 रन, 1 गेंद) ने रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच थमा दिया और बांग्लादेश की आधी टीम मात्र 35रन पर पैवेलियन लौट गई और उनकी चौथी गेंद को जाकेर अली (0) ने रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा कैच लपकने से चूक गए और अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक लेने से महरूम रह गए। पहले पॉवरप्ले में बांग्लादेश ने दस ओवर में पांच विकेट 39 रन पर खो दिए थे।
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के और पारी के पहले ओवर की आखिरी मिडलस्टंप पर गिर कर जरा बाहरी निकलती गेंद को सौम्य सरकार (0 रन,5 गेंद) ने ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया और बांग्लादेश ने पहला विकेट एक रन पर खो दिया। लंबे कद के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के पहले और पारी के दूसरे ओवर की चौथी वाइड आउटस्विंगर को ड्राइव करने की कोशिश में कप्तान नजमल हसन शांतो (0 रन, 2 गेंद) ने शॉर्ट कवर में विराट कोहली को कैच थमा दिया और बांग्लादे ने दूसरा विकेट दो रन पर गंवा दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चौथे और पारी के आठवें ओवर में दूसरी आउटस्विंगर को मेहदी हसन मिराज (5रन, 10 गेंद, एक चौका) को तेज स्लैश किया लेकिन भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने पहली स्लिन में तेज कैच लपक उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखा बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन कर दिया। जाकेर अली के रूप में बांग्लादेश ने छठा विकेट पारी के 43 वें ओवर में 189 रन पर खोया। हर्षित राणा ने रिशद हुसैन(18 रन, 12 गेंद,दो छक्के, एक चौका)
को शॉर्ट थर्डमैन पर हार्दिक पांडया के हाथों कैच कर बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 214 कर दिया। मोहम्मद शमी ने अपने नौवें ओवर में तंजिम हसन शाकिब(0 रन, 4गेंद) को बोल्ड किया और दसवें और आखिरी ओवर तस्कीन (3 रन, 6 गेंद) को मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा मैच का अपना पांचवां विकेट चटका बांग्लादेश का स्कोर नौ विकेट पर 228 कर दिया। हर्षित ने अगले ओवर में तोहीद हृदय को बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी समेट दी।