
सत्येन्द्र पाल सिंह
राजगीर (बिहार) : काजूमासा मात्सोमोता के दो गोल की बदौलत दो बार पिछड़ने के बाद चीन से अपना मैच दो दो गोल से ड्रॉ कराने के बावजूद गोल अंतर में उससे पिछड़ कर 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप में सोमवार को सुपर 4 में स्थान पाने की होड़ से बाहर हो गई। जीत की तलाश में आखिर पांच मे अपने गोलक्षक ताकाशी योशीकावा को हटाने के बाद कोसाई कवाबे ने खेल खत्म होने से दो मिनट डी के भीतर कमजोर शॉट जमा गोल करने का मौका खो दिया और चीन के हाथ विजयदाई गोल दागने का मौका फिसल गया। चीन को मैच में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दोनों बेकार गए जबकि जापान को मिले तीसरे और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर काजूमासा मात्सोमोता ने उसे दो दो की बराबरी दिला दी। चीन ने कजाकिस्तान पर 13-0 से बड़ी जीत की बदौलत +11 के गोल अंतर की बदौलत पूल ए में दूसरा स्थान पाया। चीन ने तीन मैचों से जापान की तरह एक एक जीत एक हार, एक ड्रॉ की बदौलत चार चार अंक पाए।
जापान को अब 2026 में नीदरलैंड व बेल्जियम मे होने के लिए होने वाले विश्व कप के लिए कवालिफाई करने के लिए क्वॉलिफायर खेलना पड़ेगा। चांगलियांग लिन ने जापानी रक्षापंक्ति के खिलाड़ी के स्कूप को संभाल सातवें मिनट में डी में पहुंचने गोलरक्षक ताकाशी योशीकावा को छका गेंद को गोल मे डालकर चीन का खाता खोला। जियाओजिया जांग ने 25 वें मिनट में फिर जापान कीरक्षापक्ति की चूक को भुनाते हुए गोल कर चीन को 2-0 से आगे कर दिया। जापान के काजूमासा मात्सोमोता ने लंबे सलेप शॉट पर डी के भीतर बस अपनी स्टिक से गेंद को गोल में डाल स्कोर कर दिया।
स्ट्राइकर अखिमुल्लाह अनुर के पांच, अशरान हमसानी के चार तथा सुमंत्री नूरफायक की हैट्रिक की बदौलत मलयेशिया ने सबसे कमजोर चीनी ताइपे को पूल बी में आखिरी मैच में सोमवार को 15-0 से हरा कर मौजूदा टूर्नामेट की सबसे बड़ी और लगातार तीसरी जीत के साथ कुल नौ अंक ले शीर्ष पर रह कर सुपर 4 में स्थान पा लिया। जेता मलयेशिया की ओर से आइमन रोजमी, एंडी वलिफायन,अबुलकमल अजराय ने भी एक गोल दागा। मलयेशिया को दो पेनल्टी स्ट्रोक मिले और इनमें मात्र एक पर अखिमुल्ला अनुर ने गोल किया। मलयेशिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर 15 में 14 मैदानी गोल किया और एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर किया। मलयेशिया को मैच में तीन और चीनी ताइपे को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इस पर गोल नहीं कर पाई।
स्ट्राइकर देन सन के एक मैदानी और पेनल्टी कॉर्नर दागे एक सहित दागे दो तथा था सियोंगवू ली, सियोंग हो तथा आखिरी क्षण में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर जिहुन यांग के एक एक गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया ने बांग्लादेश को में 5 -1हराकर पूल बी में तीन मैचों से छह अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 4 में स्थान बना लिया। दक्षिण कोरिया ने तीन मैचों में दो जीत के साथ छह अंक हासिल करने के साथ 13 गोल किए और पांच गोल खाए और उसका गोल अंतर +8 रहा।पराजित बांग्लादेश की ओर से इकलौता गोल शाहनुर ने दागा। दोनो टीमे को तीन तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और दोनो ने ही एक एक को गोल मे बदला। मैच में शुरू 22 मे ही 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण कोरिया ले शुरू के 22 वे मिनट में ही चार गोल दाग कर बढ़त ले ली थी लेकिन इसके ठीक बाद बांग्लादेश ने एक गोल किया और मैच खत्म होने से मात्र एक सेकंड पहले जिहुन यांग ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल मे बदल कर दक्षिण कोरिया को जीत दिलाई। दक्षिण कोरिया अपने पूल के सबसे अहम मैच बढ़त लेने के बाद मलयेशिया से 1-4 से हार गई थी।