गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

Preparations for Kavad Yatra in full swing in Ghaziabad

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गाजियाबाद : गाजियाबाद में आगामी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कांवड़ यात्रियों के मार्ग को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी और पुलिस कर्मचारियों के साथ सिविल डिफेंस के लोगों की भी तैनाती की गई है। साथ ही पूर्ण रूप से भरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। वहीं शिवरात्रि से दो दिन पहले हल्के वाहनों की भी एंट्री पर रोक लग जाएगी।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वह कांवड़ मार्ग पर पूर्ण रूप से अपनी सेवाएं जारी रखी जाए। जगह जगह एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य ​कैम्प सहित अन्य की तैयारियों पूरी करें।