‘द केरल स्टोरी’ और अफवाह

  • सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर इंकार के बाद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज का रास्ता साफ,साथ आ रही है ” अफवाह ” भी

संदीप ठाकुर

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बार
फिर सुनवाई से इनकार कर दिया है। फिल्म पर अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम
कोर्ट ने कहा कि बैन बैन मत कीजिए…कलाकारों की मेहनत का सोचिए,..हाई
कोर्ट जाइए। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हाे गया। फिल्म
शुक्रवार यानी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

विपुल शाह के पैसे और सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरला स्टोरी’
में आखिर ऐसा क्या है कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। सुदीप्तो सेन
की फिल्म में दर्शाया गया है कि ये केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों
की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर
किया गया और बाद में आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया। केरल से बत्तीस हजार
महिलाएं अचानक गायब हो जाती हैं क्योंकि उन्हें बरगला कर, उनका धर्म बदल
कर और प्रशिक्षण देकर आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने मिशन में इस्तेमाल करना
चाहता है। एक लड़की जो कि नर्स बनना चाहती थी, उसका अपहरण हो जाता है और
वह भी इस दुष्चक्र में फंस जाती है। उसका भी धर्म परिवर्तन कराया जाता
है। उसे भी आतंकी ट्रेनिंग दी जाती है और आखिरकार वह अफगानिस्तान की एक
जेल में पहुंच जाती है। इसी लड़की की जुबानी पूरी कहानी कही गई है। यह
फिल्म अदा शर्मा, योगिता बिहानी, बेनेडिक्ट गैरेट और भावना मखीजा जैसे
कलाकारों को लेकर बनी है। इनमें से अदा शर्मा ‘हंसी तो फंसी’ और ‘कमांडो
2’ में काम कर चुकी हैं जबकि योगिता ‘दिल ही तो है’ और ‘विक्रम वेधा’ में
दिखी थीं। मुंबई में आ बसे ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट गैरेट भी कई भारतीय
फिल्मों में आए हैं जबकि भावना ‘टूथ परी’, ‘क्रैश कोर्स’, ‘कर्म युद्ध’
और ‘गिल्टी माइंड्स’ में देखी जा चुकी हैं।विपुल अमृतलाल शाह भी कई मशहूर
टीवी सीरियलों के अलावा ‘आंखें’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज़ किंग’,
‘फोर्स’ और ‘कमांडो’ आदि फिल्में बना चुके हैं।

इसके साथ ही 5 मई काे एक और फिल्म रिलीज हाे रही है अफवाह । एक अफवाह किस
तरह जिंदगी पलट सकती है ,यही इस फिल्म में दिखाया गया है। इसकी कहानी
सोशल मीडिया पर अक्सर फैलती रहने वाली अफवाहों पर आधारित है। नवाजुद्दीन
सिद्दीकी अभिनीत इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स ने किया है।
फिल्म के ट्रेलर में पॉलिटिकल एंगल के साथ एक बड़े घर के अंदर की खिट-पिट
दिखाई गई है जो धीरे-धीरे एक बड़ा रूप ले लेती है। भूमि पेडनेकर ने एक
बड़े राजनीतिक परिवार में शादी कर ली है लेकिन वहां के रहन-सहन को वो
बर्दाश्त नहीं कर पाती है और उस घर से भाग निकलती है। चूंकि वो बड़े
परिवार से भागी है तो ऐसे में उसे ढूंढ़ने का काम भी तेजी से होता है।
इसी दौरान वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी से टकरा जाती है जो उन्हें भगाने में
मदद करते हैं। लेकिन उन्हें ये मदद कितनी भारी पड़ेगी इसके लिए आपको
फिल्म देखनी हाेगी। सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। वहीं, इसके
प्रोड्यूसर अनुभव सिन्हा हैं।