“ऑपरेशन सिंदूर” ने पाकिस्तान को न्यू इंडिया के ताकत का एहसासा कराया – बांसुरी स्वराज

"Operation Sindoor" made Pakistan realize the power of New India - Bansuri Swaraj

दीपक कुमार त्यागी

“ऑपरेशन सिंदूर” भारत की आत्मरक्षा, न्याय और राष्ट्र सम्मान की पुनर्स्थापना का ऐतिहासिक संकल्प – बांसुरी स्वराज

दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली लोक सभा के अन्तर्गत आर के पुरम में सिंदूर यात्रा एवं करोल बाग विधानसभा में निकाले गए तिरंगा यात्रा का नेतृत्व को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ भारतीय सेना की ओर से आतंकवाद के खिलाफ एक जवाबी कार्रवाई नहीं थी बल्कि पाकिस्तान को न्यू इंडिया के ताकत का एहसास भी हो गया।

सुश्री स्वराज ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब लहू और पानी एक साथ नहीं बह सकते। यह नए भारत की उद्घोषणा है—जहाँ उत्तर केवल शब्दों में नहीं, संकल्प और साहस के साथ दिया जाता है। ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की आत्मरक्षा, न्याय और राष्ट्र सम्मान की पुनर्स्थापना का ऐतिहासिक संकल्प है। यह उस चेतना का उद्गोष है जहाँ हर भारतवासी का लहू अब आत्मसम्मान के लिए प्रवाहित होता है।