मनीष कुमार त्यागी
गाजियाबाद : जनपद ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन वैशाली में 18:20 बजे मकान नंबर 440 नीतिखण्ड इन्द्रापुरम में आग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 03 फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए, घटनास्थल पर जाकर देखा भवन जी+2 के बेसमेंट में आग थी बेसमेंट में इलैक्ट्रॉनिक का गोदाम था, भवन में 02 मंजिल रिहायशी थी जिसमे 08 लोग धुआँ अधिक होने के कारण बाहर नहीं आ सके उनको फायर सर्विस और सिविल पुलिस की सहायता से सकुशल बाहर निकाला गया, साथ ही फायर यूनिट ने फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया बेसमेंट का रास्ता काफ़ी सकरा होने के कारण बेसमेंट में फायर फाइटिंग करने माँ काफ़ी परेशानी हो रही थी, स्मोक एग्जॉस्ट की मदद्द से धुए को बाहर निकाला गया तथा स्मोक एग्जॉस्ट की जगह तो तोड़कर फायर फाइटिंग की गई और आग को पूर्ण रूप से शान्त किया, फायर यूनिट ने आग को घर के अन्दर व आस-पास में स्थित घरों में फैलने से पहले ही पूर्ण रूप से शान्त किया, इस आग में कोई जन-हानि नहीं हुई। इस आग में सुरक्षित बचाए गए लोगो के नाम इस प्रकार है – सूर्या उम्र-25 वर्ष, आशिका उम्र-21 वर्ष, नीतिशा उम्र- 38 वर्ष, आरना उम्र-10 वर्ष, आध्या उम्र-6 वर्ष, गार्गी उम्र-20 वर्ष, ईशा उम्र-20 वर्ष, अनुष्का उम्र- 21 वर्ष। तत्परता के साथ तुरंत सफल बचाव कार्य करने के लिए क्षेत्र के लोग फायर व सिविल पुलिस की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।